in

सोनीपत में विकास कार्यों को लेकर हुई हाउस की बैठक में पार्षदों ने उठाए सवाल Latest Sonipat News

सोनीपत में विकास कार्यों को लेकर हुई हाउस की बैठक में पार्षदों ने उठाए सवाल Latest Sonipat News


नगर निगम के विभिन्न वार्डों में कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को हाउस की बैठक हुई। अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित डीआरडीए हॉल में हुई बैठक के दौरान 220 से ज्यादा एजेंडों पर चर्चा हुई।

इनमें से 170 से ज्यादा एजेंडों को मंजूर कर दिया गया। साथ ही मेयर राजीव जैन ने निगम अधिकारियों को वार्ड पार्षदों के एजेंडे पर एस्टीमेट तैयार करके जल्द धरातल पर काम शुरू करें। विकास कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मेयर राजीव जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान शहर के विकास के लिए कुछ प्रस्ताव मंजूर किए गए। इस दौरान हर बाजार में सीसीटीवी लगाने व उसी क्षेत्र में कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया गया। सीवर में गोबर बहाने के बजाय हर डेयरी से गोबर के उठान का निर्णय लिया। इस पर प्रति पशु प्रति माह 200 रुपये लिए जाएंगे।

बारिश के पानी निकासी के लिए बने नालों के स्थान पर पाइप लाइन डाले जाने का प्रस्ताव पास किया गया। मंत्री कोटे के तहत 10 लाख रुपये से शहर के विभिन्न स्थानों पर वाटर कूलर रखने का निर्णय लिया गया। यह राशि तत्कालीन मंत्री कविता जैन के रहते हुए नगर निगम को जारी की गई थी।

साथ ही पार्षदों ने सीसीटीवी, बंदरों को पकड़ने, गोवंशों को पकड़ने, सफाई व्यवस्था और कुत्तों की नसबंदी को लेकर मुद्दे उठाए। पार्षदों ने पहले हुए कामों की जांच कराने की मांग की, इस पर मेयर ने जांच कराकर काम में लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सोनीपत में विकास कार्यों को लेकर हुई हाउस की बैठक में पार्षदों ने उठाए सवाल

जम्मू में सेना का ट्रक पलटने से दादरी का जवान अमित शहीद, डेढ़ साल पहले ही हुए थे भर्ती  Latest Haryana News

जम्मू में सेना का ट्रक पलटने से दादरी का जवान अमित शहीद, डेढ़ साल पहले ही हुए थे भर्ती Latest Haryana News

Gurugram News: नमो भारत के दिल्ली-गुरुग्राम-बहरोड़ और दिल्ली-पानीपत-करनाल रूट पर जल्द शुरू होगा कार्य  Latest Haryana News

Gurugram News: नमो भारत के दिल्ली-गुरुग्राम-बहरोड़ और दिल्ली-पानीपत-करनाल रूट पर जल्द शुरू होगा कार्य Latest Haryana News