in

सोनीपत में रावण दहन से पूर्व सड़कों पर लगे जय श्रीराम के उद्घोष, निकाली गई शोभायात्रा Latest Sonipat News

सोनीपत में रावण दहन से पूर्व सड़कों पर लगे जय श्रीराम के उद्घोष, निकाली गई शोभायात्रा Latest Sonipat News


दशहरा पर्व पर रावण दहन से पूर्व जिलाभर की रामलीला सभाओं व धार्मिक संस्थाओं की ओर से बैंड-बाजाें के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां आकर्षक का केंद्र रही। भगवान श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण, महाराज सुग्रीव, विभीषण, हनुमान सहित वानर सेना के साथ रावण के साथ युद्ध के लिए निकले। 40 दिन से व्रत धारण करने वाले भक्तों ने हनुमान जी का स्वरूप धारण कर शोभायात्रा में भाग लिया।

सनातन धर्म सभा, गीता भवन व श्री सेवा समिति महावीर दल की ओर से चार मरला स्थित हनुमान मंदिर परिसर से शाेभायात्रा निकाली गई। वहीं शिव शक्ति समिति की ओर से गुड़ मंडी, गन्नौर में लायंस क्लब गन्नौर, सावन ज्योत महोत्सव, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब गन्नौर और खरखौदा में श्री प्राचीन भारत रामलीला कमेटी की ओर से शहरभर में शाेभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बैंड-बाजों, डीजे पर श्रीराम जी की सेना चली, झूम-झूम नाचे वीर हनुमाना जैसी भक्तिमय धुन पर भक्त जोश व उत्साह के साथ आगे बढ़े। वहीं कामी रोड पर रामलीला मैदान में श्री रामलीला सभा की ओर से मंचन कराया जा रहा है। सभी संस्थानों की ओर से शाम 6 बजे के बाद निर्धारित मैदानों में श्रीराम-रावण युद्ध के पश्चात पुतलों का दहन करवाया जाएगा।

सोनीपत में रावण दहन से पूर्व सड़कों पर लगे जय श्रीराम के उद्घोष, निकाली गई शोभायात्रा

एन. रघुरामन का कॉलम:  काल्पनिक असत्य, अन्याय, अत्याचार से निपटने के लिए दया की जरूरत है Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम: काल्पनिक असत्य, अन्याय, अत्याचार से निपटने के लिए दया की जरूरत है Politics & News

Kurukshetra News: धान खरीद नीति में बदलाव व आरओ  प्रणाली ऑनलाइन करने की मांग Latest Haryana News

Kurukshetra News: धान खरीद नीति में बदलाव व आरओ प्रणाली ऑनलाइन करने की मांग Latest Haryana News