in

सोनीपत में रंजिश के चलते दंपती को पीटा, चाकू से किया हमला Latest Sonipat News

सोनीपत में रंजिश के चलते दंपती को पीटा, चाकू से किया हमला Latest Sonipat News


सोनीपत के गांव रेवली में पुरानी रंजिश को लेकर एक दंपती पर हमला कर दिया गया। पीडि़ता का आरोप है कि 25 से अधिक हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की। उनके पति के सिर में चाकू मारने की कोशिश की गई। जब पति को बचाने का प्रयास किया तो चाकू महिला के हाथ में लगा। मुरथल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव रेवली निवासी सुदेश ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति प्रदीप व बच्चों के साथ रहती हैं। उनके परिवार की गांव के ही रविंद्र के साथ पुरानी रंजिश है। महिला ने बताया कि 30 अप्रैल की दोपहर को वह परिवार के साथ घर पर थी। इसी दौरान रविंद्र, दिग्विजय, पूनम, सज्जन, अमन व गांव रायपुर निवासी आशीष, शाहपुर निवासी रवि, झील पुगसरा निवासी साहिल व कृष्णा तथा 15-20 युवक उनके घर पहुंचे। उन्होंने उनके व उनके पति के साथ गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों के पास लाठी-डंडे और चाकू था। सुदेश ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने प्रदीप पर डंडे से कई वार किए और उनमें से एक युवक ने चाकू से उनके पति के सिर पर हमला करने की कोशिश की। सुदेश ने जब बचाव किया तो चाकू उनके हाथ में लग गया। चाकू लगने से वह घायल हो गईं। घटना के बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में उपचार दिलवाया गया। सुदेश ने यह भी बताया कि उनके घर के बाहर सीसीटीवी लगे हैं, जिनमें पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। मुरथल थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सोनीपत में रंजिश के चलते दंपती को पीटा, चाकू से किया हमला

नारनौल में सफाई कर्मचारियों ने झाडू व काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन  haryanacircle.com

नारनौल में सफाई कर्मचारियों ने झाडू व काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन haryanacircle.com

ऊर्जा विभाग की दो सेवाएं सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में – Chandigarh News Chandigarh News Updates

ऊर्जा विभाग की दो सेवाएं सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में – Chandigarh News Chandigarh News Updates