हल्की बूंदाबांदी के बाद शहर व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। सुबह से ही आसमान में बादलों की मौजूदगी दर्ज की गई, जिससे वातावरण में ठंडक के स्थान पर हल्की नमी का अहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि एक दिन पहले 19.7 डिग्री सेल्सियस था। विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश व बादल छाए रहने की संभावना जताई है। लगातार बदलते मौसम से लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन नमी और बादलों की वजह से उमस बढ़ सकती है।
सोनीपत में बूंदाबांदी के बाद मौसम में नमी, हल्का कोहरा छाया