{“_id”:”676431a2eb7b031d3d0a418a”,”slug”:”village-people-beat-up-electricity-workers-in-sonipat-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सोनीपत में बिजली कर्मियों पर हमला: जेई को भी नहीं बख्शा, बिजली चोरी पकड़ने गई थी टीम, ग्रामीणों ने जमकर पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अस्पताल में भर्ती घायल बिजली कर्मी। – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
सोनीपत के गोहाना के गांव छिछड़ाना में गांव के लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया। बिजली कर्मी गांव में बिजली चोरी पकड़ने गए गए थे। जैसे ही लोगों को इनके बारे में पता चला तो वे एकजुट होकर लाठी डंडों के साथ पहुंचे गए और कर्मचारियों की ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। हमलावरों ने बिजली विभाग के जेई को भी नहीं बख्शा।
Trending Videos
इस घटना में जेई सहित तीन बिजली कर्मी घायल हुए हैं। बिजली कर्मियों ने इसकी शिकायत बिजली निगम के अधिकारियों और पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी की घटनाएं अधिक हो रही हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए गांव में टीमें जा रही हैं। वीरवार को भी टीम जेई जिले सिंह के नेतृत्व में गांव छिछड़ाना में पहुंची थी। गांव में कुंडी लगातार चोरी की जा रही थी। टीम के सदस्य जब अलग-अलग खंभों पर कुंडी लगाकर की जा रही बिजली चोरी का वीडियो बना रहे थे तो गांव के दो लोग लाठी-डंडे लेकर वहां आ गए। उन्होंने बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया।
ग्रामीणों के हमले में एलएम सियाराम, एएलएम पवन व जेई जिले सिंह को चोटें आई हैं। टीम में शामिल एलएम मनोज, अशोक व एएलएम संतोष ने निगम व डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर बिजली निगम के अधिकारी व बरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
गांव छिछड़ाना में बिजली चोरी पकड़ने गए बिजली कर्मियों पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला किया है। ग्रामीणों के खिलाफ थाना बरोदा को शिकायत दी है। -कपिल, एसडीओ, कथूरा, गोहाना
[ad_2]
सोनीपत में बिजली कर्मियों पर हमला: जेई को भी नहीं बख्शा, गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई थी टीम, लोगों ने बरसाए लाठी-डंडे