in

सोनीपत में बदमाशों का खौफ: लुटेरों ने यूपी के ट्रक चालक और क्लीनर को लूटा, भागने लगे तो मार दी गोली Latest Haryana News

सोनीपत में बदमाशों का खौफ: लुटेरों ने यूपी के ट्रक चालक और क्लीनर को लूटा, भागने लगे तो मार दी गोली Latest Haryana News

[ad_1]


पुलिस मामले की जांच कर रही है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरियाणा के सोनीपत कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे स्थित जीरो प्वाइंट के पास तीन बदमाशों ने ट्रक चालक और क्लीनर से लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश चालक का मोबाइल लूटने लगे तो वह बचकर भागने लगा। इस पर एक बदमाश ने चालक को पीछे से गोली मार दी। घायल चालक को पुलिस ने नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां उन्हें खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Trending Videos

उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के गांव चुअरपुर निवासी रवि ने राई थाना पुलिस को बताया कि वह अपने कैंटर को लेकर कामी स्थित ब्रेड कंपनी से गुरुग्राम के लिए चले थे। उनके साथ क्लीनर अलीगढ़ के गांव लोहगुट के मनोज था। वह देर रात करीब एक बजे केएमपी एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट पर पहुंचे। उन्होंने कैंटर को एक तरफ रोक दिया। उसके बाद वह बाथरूम करने के लिए कैंटर से उतरा और क्लीनर मनोज गाड़ी में बैठा था। तभी तीन बदमाश कैंटर के पास पहुंचे। उनमें से एक ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था और दो के पास हथियार थे। उन्होंने चालक रवि को पकड़ लिया और उससे एक हजार रुपये छीन लिए। उसके बाद क्लीनर से 12 सौ रुपये छीन लिए गए। तभी एक बदमाश रवि से मोबाइल छीनने लगा तो वह बचकर भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान एक अन्य ने पीछे से गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गए। उन्होंने शोर मचाया तो बदमाश भाग निकले।

मनोज ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। नागरिक अस्पताल से घायल को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या कहती है पुलिस

एसीपी राई वीरेंद्र सिंह का कहना है कि देर रात सूचना मिली थी कि कैंटर चालक व क्लीनर से लूटपाट की गई है। साथ ही चालक को गोली मारी गई है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही हैं।

 

[ad_2]
सोनीपत में बदमाशों का खौफ: लुटेरों ने यूपी के ट्रक चालक और क्लीनर को लूटा, भागने लगे तो मार दी गोली

VIDEO : झूठ के पैर नहीं होते- हुड्डा पर सीएम सैनी ने कसा तंज  Latest Haryana News

VIDEO : झूठ के पैर नहीं होते- हुड्डा पर सीएम सैनी ने कसा तंज Latest Haryana News

Israel’s Netanyahu signals he’s moving ahead with Trump’s idea to transfer Palestinians from Gaza Today World News

Israel’s Netanyahu signals he’s moving ahead with Trump’s idea to transfer Palestinians from Gaza Today World News