in

सोनीपत में पिपली गांव में पूर्व सरपंच के घेर में फायरिंग, तीन घायल Latest Sonipat News

सोनीपत में पिपली गांव में पूर्व सरपंच के घेर में फायरिंग, तीन घायल Latest Sonipat News


खरखौदा क्षेत्र के गांव पिपली में वीरवार को पूर्व सरपंच रामनिवास उर्फ निवासा के घेर में हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले तो वहां मौजूद लोगों पर लाठी-डंडों से हमला किया, इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। हमले में गांव निवासी नवीन गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनके भाई सोनू और गांव का ही भगत सिंह भी चोटिल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

गांव पिपली के बाहरी क्षेत्र में स्थित पूर्व सरपंच रामनिवास के घेर में कुछ हमलावर पहुंचे। हथियार व लाठी-डंडों के साथ पहुंचे हमलावरों ने रामनिवास के घेर में पहुंचकर वहां पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की। इस पर अफरा-तफरी मच गई। घेर में से भाग रहे लोगों पर न केवल गोलियां चलाई गई बल्कि लाठी-डंडों से भी उन्हें पीटा गया।

नवीन गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनके भाई सोनू और गांव का ही भगत सिंह भी चोटिल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों में दुबक गए। हमलावर हथियार लेकर आते हुए एक घर में लगे सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

सोनीपत में पिपली गांव में पूर्व सरपंच के घेर में फायरिंग, तीन घायल

राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका:  एमबीबीएस छात्र राहुल को कजाकिस्तान से एयर एंबुलेंस में जयपुर लाए, एसएमएस के मेडिसिन आईसीयू में भर्ती – Jaipur News Today World News

राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका: एमबीबीएस छात्र राहुल को कजाकिस्तान से एयर एंबुलेंस में जयपुर लाए, एसएमएस के मेडिसिन आईसीयू में भर्ती – Jaipur News Today World News

SpaceX cuts off 2,500 Starlink devices at Myanmar scam centres Today World News

SpaceX cuts off 2,500 Starlink devices at Myanmar scam centres Today World News