सुभाष चौक स्थित शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा पार्क में पंजाबी गौरव संघ की तरफ से रविवार को शहीद मदन लाल ढींगरा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शहीद मदन लाल ढींगरा के चित्र और कप्तान विक्रम बत्रा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया। पार्षद प्रतिनिधि संजीव वलेचा ने कहा कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रम विद्यालयों में आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
जिससे नई पीढ़ी भी हमारे शहीदों से परिचित हो सके। पंजाबी गौरव संघ के प्रधान सतीश विरमानी ने शहीद मदन लाल ढींगरा की जीवनी के बारे में सभी सदस्यों को अवगत करवाया। सचिव एसडी भाटिया ने पंजाबी गौरव संघ के किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी।
मंच संचालन चंद्रसेन अरोड़ा न किया। इस दौरान संयोजक पवन बत्रा, अशोक सहगल, अशोक कपूर, गुलशन ठक्कर, विजय खेड़ा, प्रदीप वधवा, रमेश कमरा, राजकुमार, सतीश तनेजा, महेंद्र, विनय कुमार,चंद्रभान तनेजा भी उपस्थित रहे।
सोनीपत में पंजाबी गौरव संघ ने शहीद मदन लाल ढींगरा को किया याद


