जिले में रविवार को सुबह कई स्थानों पर हल्की बारिश व बूंदाबांदी के बाद शाम को बादल जमकर बरसे तो हालात बिगड़े नजर आए। ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से निकासी व्यवस्था ठप होकर रह गई। शहर की सडक़ों व गलियों में डेढ़ फुट तक पानी भर गया। लोगों को आवागमन में मशक्कत करनी पड़ी।
रविवार सुबह ही कई स्थानों पर बूंदाबांदी व हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया था। हालांकि बाद में धूप निकलने से उमस बढ़ गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम सवा छह बजे अचानक तेज बारिश से हालत ही बिगड़ गई। 20 मिनट की झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन ड्रेनेज सिस्टम फेल होने की वजह से सड़कों व कॉलोनियों में काफी देर तक पानी भरा रहा। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सोनीपत में जमकर हुई बारिश, सड़कों पर हुआ जलभराव


