{“_id”:”67611b23bbfecbced4007f25″,”slug”:”fire-in-gail-gas-company-s-pipe-in-sonipat-explosion-due-to-leakage-in-nandwani-nagar-people-came-running-ou-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सोनीपत में गेल गैस कंपनी की पाइप में लगी आग: नंदवानी नगर में लीकेज से हुआ धमाका, दौड़कर बाहर आए लोग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटना के बाद एकत्रित हुए लोग – फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत के नंदवानी नगर में घरेलू गैस सप्लाई करने वाली गेल गैस कंपनी की पाइप लीकेज होने से अचानक धमाके के साथ आग लग गई। पाइप फटने के धमाके से लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग घरों से दौड़कर बाहर आए। मामले की सूचना गेल गैस कंपनी को दी गई। सूचना मिलने के बाद कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, पाइप को ठीक किया।
Trending Videos
नंदवानी नगर में सुबह अचानक एक मकान के बाहर लगी गेल गैस कंपनी की पाइप लीकेज होने से अचानक धमाके के साथ आग लग गई। कॉलोनी वासी महेश सचदेवा ने बताया कि सुबह अचानक बाहर धमाका हुआ। घर के सभी सदस्य दौड़कर बाहर आए और देखा कि पड़ोसी के मकान में लगी गेल गैस कंपनी की पाइप में आग लगी थी। अचानक धमाका सुनकर कॉलोनी में अन्य लोग भी घरों के बाहर एकत्रित हो गए। आग लगने की सूचना तुरंत डायल 112 व गेल गैस कंपनी को दी गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कंपनी के सुपरवाइजर रवि मलिक ने बताया कि नंदवानी नगर में सुबह पाइप लीकेज की सूचना मिली थी। उन्होंने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर आज बुझाकर पाइप लाइन को ठी कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी ने पाइप के पास आग लगाई थी। इसके कारण पाइप लीकेज हो गई। अब स्थिति कंट्रोल में है, घबराने वाली कोई बात नहीं है। पाइप को दुरुस्त कर दिया गया है।
[ad_2]
सोनीपत में गेल गैस कंपनी की पाइप में लगी आग: नंदवानी नगर में लीकेज से हुआ धमाका, दौड़कर बाहर आए लोग