in

सोनीपत में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से प्रारंभ हुई गणेश चतुर्थी Latest Sonipat News

सोनीपत में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से प्रारंभ हुई गणेश चतुर्थी Latest Sonipat News

गणेश महोत्सव के चलते 10 दिन तक पांडव नगरी धर्ममय रहेगी। जिलेभर में गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों व पुष्प वर्षा के साथ विघ्नहर्ता का स्वागत किया गया। प्राचीन मंदिरों से लेकर पंडाल व घर-घर में प्रीति, सर्वार्थ सिद्धि, रवि, इंद्र-ब्रह्म योग के संयोग में शुभ मुहूर्त के साथ भगवान गणेश जी की मूर्तियां विराजमान की गई। कहीं शोभायात्रा निकाली गई तो कहीं मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर बप्पा का आह्वान किया गया। 6 सितंबर को हर्षोल्लास से शोभायात्रा निकाल भगवान गजानन को विदाई दी जाएगी।

श्री गणपति शरणम् धर्मार्थ सोसायटी की ओर से सर्राफा एवं गंज बाजार में गणपति महोत्सव के शुभारंभ पर बैंड-बाजों के साथ कच्चे क्वार्टर मार्केट से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सुभाष चौक, गीता भवन, कपड़ा मार्केट सहित शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई गंज बाजार पहुंची। तत्पश्चात पूजा-अर्चना के साथ भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई। संरक्षक शामराव देवकर, तानाजी गोरे, तानाजी पाटिल, डॉ. अतुल पाटेल, डॉ. श्रीकांत खाके ने बताया कि गंज बाजार में 5 सितंबर तक श्रद्धाभाव व हर्षोल्लास से गणपति महोत्सव मनाया जाएगा। राेजाना गणपति गुणगान के साथ 30 अगस्त को श्री खाटू श्याम संकीर्तन व 5 सितंबर को पुन: शोभायात्रा के साथ गणेश जी को विदाई दी जाएगी। कार्यक्रम में प्रधान हरिदास पाटिल, रवि पाटिल महासचिव कैलाश, मनोहर गलवे, उपप्रधान रमेश सुतार, अमोल शिंदे, कोषाध्यक्ष युवराज शेलके, संदीप ढोबले, सह सचिव रवि गोरे, कैलाश जाधव, सचिव राजकुमार, अभिजीत शिंदे, सुहास माने मौजूद रहे।

सोनीपत में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से प्रारंभ हुई गणेश चतुर्थी

Trump administration asks U.S. Supreme Court to halt foreign aid payments Today World News

Trump administration asks U.S. Supreme Court to halt foreign aid payments Today World News

Hisar News: सेक्टर 33 को जल्द मिलेगा नया सब स्टेशन, जमीन ट्रांसफर पर बनी सहमति  Latest Haryana News

Hisar News: सेक्टर 33 को जल्द मिलेगा नया सब स्टेशन, जमीन ट्रांसफर पर बनी सहमति Latest Haryana News