in

सोनीपत में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के चालक व सहायकों ने रखी हड़ताल, निकाला जुलूस Latest Sonipat News

सोनीपत में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के चालक व सहायकों ने रखी हड़ताल, निकाला जुलूस Latest Sonipat News


नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के चालक व सहायकों ने काम छाेड़कर हड़ताल रखी। जिसकी वजह से घर-घर से कूड़ा एकत्रित नहीं किया और न ही डंपिंग प्वाइंटों से कूड़े का उठान किया गया। दिनभर डंपिंग प्वाइंटों पर कूड़ा पड़ा रहा। रुपये की कलेक्शन न करने पर सात सुपरवाइजरों को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में चालकों व सहायकों ने काम बंद रखा। उन्होंने बाबा धाम से नगर निगम कार्यालय तक जुलूस निकाला। निगम आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि समान कार्य समान वेतन लागू हो, ठेका प्रथा बंद हो। भाजपा ने चुनाव से पहले सभी कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था लेकिन अभी तक वह वादा पूरा नहीं किया। संविदा कर्मियों के साथ शोषण किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवाओं को लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त होकर ठेका प्रथा का शिकार होना पड़ रहा है।

जिसके कारण युवाओं का भविष्य लगातार अंधकार में होता जा रहा है। सरकार की ओर से युवाओं के बजाय पूंजीपतियों की सुनाई की जा रही है। लगातार बढ़ रही महंगाई के हिसाब से संशोधन न्यूनतम वेतन लागू किया जाए। इस दौरान अंकित दहिया, दीपांशु दहिया, पवन छिक्कारा, विवेक, हरपाल, नरेश, सुमित, रोहित, कुलदीप भी मौजूद रहे।

सोनीपत में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के चालक व सहायकों ने रखी हड़ताल, निकाला जुलूस

Kurukshetra News: लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक काबू Latest Haryana News

Kurukshetra News: लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक काबू Latest Haryana News

Kurukshetra News: पिपली चौक पर बसें नहीं होंगी खड़ी Latest Haryana News

Kurukshetra News: पिपली चौक पर बसें नहीं होंगी खड़ी Latest Haryana News