सोनीपत में आसमानी बिजली का कहर: गांव बादशाहपुर शिव मंदिर क्षतिग्रस्त, जाजी में दो भैंसों की मौत


आसमानी बिजली गिरने से मंदिर को पहुंचा नुकसान

आसमानी बिजली गिरने से मंदिर को पहुंचा नुकसान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सोनीपत के गांव बादशाहपुर माच्छरी में शिव मंदिर पर बिजली गिरने से टाइल टूट गई और गुबंद व कई हिस्सों में दरार आ गया। बिजली की गर्जना से ग्रामीण सहम उठे। बारिश थमने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने मंदिर परिसर पहुंच कर देखा तो गुबंद का ऊपरी हिस्सा और दीवारें क्षतिग्रस्त नजर आईं। इतना ही नहीं मंदिर पर लगी संगमरमर की टाइल भी टूट कर नीचे गिरी हुई थी।

बड़ा हादसा टला

श्रद्धालुओं का कहना है बड़ा हादसा टल गया, अगर बिजली किसी घर पर गिरती तो काफी नुकसान हो सकता था। मामले में ग्रामीणों ने प्रशासन से मंदिर के क्षतिग्रस्त हिस्से के पुनर्निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर का गुंबद लगभग 90 फुट ऊंचा है, जिसमें ऊपर का लगभग 10 फीट हिस्सा आसमानी बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान ही आसमानी बिजली गिरने पर जोरदार धमाका हुआ था।

आसमानी बिजली गिरने से जाजी गांव में दो भैंसों की मौत

इधर सोनीपत में आसमानी बिजली गिरने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की 2 भैंसों की मौत हो गई। पीड़ित परिवार के रामनिवास ने बताया कि उनके पास 3 भैंस थी। शनिवार को उसकी तीनों भैंस गांव में प्लॉट में बंधी हुई थी। सुबह 11 बजे बारिश आई और आसमानी बिजली गिरने से उसकी 2 भैंसों की मौत हो गई। जिससे उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

पीड़ित का कहना है कि भैंस ही उनकी आमदनी का साधन थी। परिवार के सदस्यों सहित सरपंच चांद सिंह ने प्रशासन से इस संबंध में  मुआवजा देने की मांग की है, ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके। सरपंच का कहना है कि पंचायत की तरफ से भी पीड़ितों की मदद करने का प्रयास किया जाएगा।

.


What do you think?

Mahendragarh-Narnaul News: प्रवासी ने फंदा लगाकर की जीवन लीला की समाप्त

Fatehabad News: फायर कर जान से मारने की धमकी देने के दोषी को तीन साल की कैद, दो युवकों को एक-एक साल की कैद