भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली व विधायक निखिल मदान ने बुधवार को शहर में स्वच्छता अभियान चलाकर सेवा पखवाड़े की भव्य शुरुआत की। उन्होंने श्रमदान करते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा का मंत्र दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और नागरिकों का आह्वान किया कि सभी मिलकर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए आगे आएं।
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने पौधरोपण भी किया। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें और लगाए गए पौधों की देखभाल का संकल्प लें। उन्होंने विश्वकर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई। आज उनके नेतृत्व में भारत विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
विधायक निखिल मदान ने स्वयं झाड़ू लगाकर और कचरा उठाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। जब हम सब मिलकर अपने आसपास सफाई करेंगे तभी हम वास्तव में स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण कर पाएंगे। उन्होंने युवाओं और सामाजिक संगठनों से भी अपील की कि वे आगे आकर इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाएं।
सोनीपत: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और विधायक निखिल मदान ने शहर में स्वच्छता अभियान चलाकर किया श्रमदान


