सोनीपत: बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर कार में बैठाया, नकदी और सोने की बाली लूटी


ख़बर सुनें

लुटेरों ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर बस से उतार कार में बैठाया। इसके बाद मुरथल के पास लेकर जाकर पांच हजार रुपये और कान की बाली लूट ली। महिला अपने पोता-पोती के साथ करनाल जाने के लिए अपने घर से निकली थी। मुरथल थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। 

गांव महलाना की रहने वाली प्रेम ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह उन्होंने करनाल के गांव नदीयाबाद में जमीन खरीद रखी है। वहां पर मकान भी बना रखा है। वह रविवार को अपने पांच साल के पोते रौनक व आठ साल  की पोती कनिका को साथ लेकर गांव से करनाल के गांव नदीयाबाद जाने के लिए निकली थी। वह सोनीपत बस अड्डा में करनाल की बस का इंतजार कर रही थी।

इसी दौरान उसके पास एक व्यक्ति आकर बैठ गया। उसके पास एक अन्य व्यक्ति आया और बोला कि आपको करनाल जाना है। उसकी कार बस अड्डा के बाहर खड़ी है। वह बस के किराये में उन्हें करनाल छोड़ देगा। इस पर उसके पास बैठे व्यक्ति ने उसे भी कहा कि आपको भी करनाल जाना है।

आप भी उसके साथ चल सकते हैं। जिस पर वह पोता-पोती को लेकर व्यक्ति के साथ बस अड्डा से बाहर आ गई। वहां सफेद रंग की कार खड़ी थी। कार में पहले से चालक बैठा था। उन्हें अंदर से बुलाकर लेकर आया व्यक्ति आगे बैठ गया। वह दूसरे व्यक्ति के साथ अपने पोता-पोती को लेकर पिछली सीट पर बैठ गई।

महिला का आरोप है कि वह उन्हें हसनपुर मोड़ तक ले गए। वहां से कार को मोड़कर वापस लक्ष्मी ढाबा के निकट ले आए। उन्होंने जबरन उसकी बालियां व उसके पर्स से पांच हजार रुपये लूट लिए। बाद में वह उसे मुरथल में बस स्टैंड के पास उतारकर भाग गए। उसने मामले से परिजनों को अवगत कराया। इसके बाद मुरथल थाना में शिकायत दी गई। पुलिस ने तीन के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है। 

अशिक्षित होने के कारण नहीं पढ़ सकी कार का नंबर
महिला अशिक्षित होने के कारण कार का नंबर नहीं पढ़ सकी। अब पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। 

बुजुर्ग महिला को करनाल छोड़ने के नाम पर कार में बैठाकर लूट की शिकायत मिली थी। इस पर केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही तीनों को काबू कर लिया जाएगा। – सुमित कुमार, थाना प्रभारी, सदर सोनीपत

विस्तार

लुटेरों ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर बस से उतार कार में बैठाया। इसके बाद मुरथल के पास लेकर जाकर पांच हजार रुपये और कान की बाली लूट ली। महिला अपने पोता-पोती के साथ करनाल जाने के लिए अपने घर से निकली थी। मुरथल थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। 

गांव महलाना की रहने वाली प्रेम ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह उन्होंने करनाल के गांव नदीयाबाद में जमीन खरीद रखी है। वहां पर मकान भी बना रखा है। वह रविवार को अपने पांच साल के पोते रौनक व आठ साल  की पोती कनिका को साथ लेकर गांव से करनाल के गांव नदीयाबाद जाने के लिए निकली थी। वह सोनीपत बस अड्डा में करनाल की बस का इंतजार कर रही थी।

इसी दौरान उसके पास एक व्यक्ति आकर बैठ गया। उसके पास एक अन्य व्यक्ति आया और बोला कि आपको करनाल जाना है। उसकी कार बस अड्डा के बाहर खड़ी है। वह बस के किराये में उन्हें करनाल छोड़ देगा। इस पर उसके पास बैठे व्यक्ति ने उसे भी कहा कि आपको भी करनाल जाना है।

आप भी उसके साथ चल सकते हैं। जिस पर वह पोता-पोती को लेकर व्यक्ति के साथ बस अड्डा से बाहर आ गई। वहां सफेद रंग की कार खड़ी थी। कार में पहले से चालक बैठा था। उन्हें अंदर से बुलाकर लेकर आया व्यक्ति आगे बैठ गया। वह दूसरे व्यक्ति के साथ अपने पोता-पोती को लेकर पिछली सीट पर बैठ गई।

महिला का आरोप है कि वह उन्हें हसनपुर मोड़ तक ले गए। वहां से कार को मोड़कर वापस लक्ष्मी ढाबा के निकट ले आए। उन्होंने जबरन उसकी बालियां व उसके पर्स से पांच हजार रुपये लूट लिए। बाद में वह उसे मुरथल में बस स्टैंड के पास उतारकर भाग गए। उसने मामले से परिजनों को अवगत कराया। इसके बाद मुरथल थाना में शिकायत दी गई। पुलिस ने तीन के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है। 

अशिक्षित होने के कारण नहीं पढ़ सकी कार का नंबर

महिला अशिक्षित होने के कारण कार का नंबर नहीं पढ़ सकी। अब पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। 

बुजुर्ग महिला को करनाल छोड़ने के नाम पर कार में बैठाकर लूट की शिकायत मिली थी। इस पर केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही तीनों को काबू कर लिया जाएगा। – सुमित कुमार, थाना प्रभारी, सदर सोनीपत

.


What do you think?

शहर व सदर एरिया में अफीम सहित पकड़े गए तीन आरोपी

Video: रुतुराज गायकवाड़ ने ग्राउंड स्टाफ को सेल्फी लेने पर दिया ‘धक्का,’ फैंस ने जमकर निकाला गुस्सा