गन्नौर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी का सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निरीक्षण किया। अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तय समय में चौथे फेज कार्य पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। बागवानी मंडी स्थापित होने से हरियाणा के किसानों की तकदीर बदलेगी, एनसीआर व अन्य पड़ोसी राज्यों के किसानों को भी बड़ा बाजार मिलेगा। जिससे उनकी आर्थिक उन्नति होगी।
सोनीपत: बागवानी मंडी स्थापित होने के बाद बदलेगी किसानों की तकदीर: सीएम सैनी