in

सोनीपत: पंजाब रोडवेज कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन Latest Sonipat News

सोनीपत: पंजाब रोडवेज कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन Latest Sonipat News


राज्य कार्यकारिणी साझा मोर्चा के आह्वान पर सोनीपत बस अड्डे पर रोडवेज कर्मचारियों की ओर से पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के कर्मचारियों के साथ हुए दुर्व्यवहार और लाठीचार्ज के खिलाफ दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया। साझा मोर्चा अध्यक्ष मनजीत पहल, रामपत गोरड़, अनिल बड़ोली ने बताया कि पंजाब सरकार चुनाव से पहले मांगों को पूरा करने का वादा कर चुकी थी। अब वादा खिलाफी करते हुए पंजाब सरकार सरकारी बसें लाने के बजाय किलोमीटर स्कीम जबरदस्ती थोपने जा रही है। इसके विरोध में पंजाब के सभी रोडवेज कर्मी आंदोलन कर रहे हैं। यह किलोमीटर स्कीम किसी से छुपी नहीं है। हरियाणा रोडवेज भी इसका दंश झेल चुकी है। यह साफ तौर पर है कि किलोमीटर स्कीम किसी भी तरह से न विभाग हित में है और न जनहित में है। हरियाणा रोडवेज कर्मी पीआरटीसी पनबस पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ खड़े हैं।

अगर पंजाब सरकार पंजाब के कर्मचारियों की मांगे नहीं मानती है तो हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा कोई भी आगामी रणनीति बनाकर एक बड़े आंदोलन का निर्णय लेने को मजबूर होगा। इस दौरान राकेश दहिया, प्रवीण, राजेश, देवीलाल, धर्मवीर, अजय, संजय, प्रदीप, राकेश, संदीप भी मौजूद रहे।

सोनीपत: पंजाब रोडवेज कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन

महेंद्रगढ़: एसडी स्कूल में समुत्कर्ष प्रोजेक्ट 4.0 का शुभारंभ  haryanacircle.com

महेंद्रगढ़: एसडी स्कूल में समुत्कर्ष प्रोजेक्ट 4.0 का शुभारंभ haryanacircle.com

Three BLA militants killed as Pakistani forces foil attack on FC headquarters in Balochistan Today World News

Three BLA militants killed as Pakistani forces foil attack on FC headquarters in Balochistan Today World News