in

सोनीपत: निकिता दहिया ने यूपीएससी रिजर्व लिस्ट में हासिल की 37वीं रैंक , कहा- कड़ी मेहनत से मिली सफलता Latest Sonipat News

सोनीपत: निकिता दहिया ने यूपीएससी रिजर्व लिस्ट में हासिल की 37वीं रैंक , कहा- कड़ी मेहनत से मिली सफलता Latest Sonipat News


गांव रोहट हाल सोनीपत के जीवन विहार निवासी निकिता दहिया ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी 2024) की रिजर्व लिस्ट में 37वां स्थान हासिल किया। सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणामों की रिजर्व लिस्ट बुधवार को जारी की गई। निकिता ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, स्वयं की कड़ी मेहनत व सेल्फ स्टडी को दिया।

निकिता दहिया की सफलता की कहानी इस बात का प्रमाण है कि दृढ़ संकल्प, आत्म अनुशासन के साथ अभ्यर्थी अपने स्वयं के परिश्रम के सहारे यूपीएससी जैसे सपनों को हासिल कर सकते हैं। निकिता ने भावी अभ्यर्थियाें से संदेश साझा करते हुए कहा कि यह एक मिथक है कि केवल बड़े शिक्षण संस्थान ही आपको यूपीएससी में सफलता दिला सकते हैं। आपकी स्वयं की पढ़ाई व कड़ी मेहनत ही सफलता की असली कुंजी हैं। भारतीय सेना की पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली निकिता ने बताया कि उनके पिता सूबेदार विनोद दहिया भारतीय सेना की 19 राजपूताना राइफल्स में सेवारत रहे हैं। साथ ही एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी रह चुके हैं। माता सुनीता गृहिणी हैं, जबकि भाई लवलीन का एथलेटिक्स प्रशिक्षक के तौर पर चयन हो चुका है।

अनु कुमारी से मिली प्रेरणा
निकिता ने बताया कि सिविल सेवाओं का उनका सफर अनु कुमारी से प्रेरित रहा। अनु कुमारी ने यूपीएससी 2017 की परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की थी। उस वक्त वह कक्षा 12वीं की छात्रा थी। जब वह अनु कुमारी से मिलने के लिए उनके गांव गई तो उस मुलाकात में उन्हें यूपीएससी की प्रेरणा मिली। उन्होंने राष्ट्र की सेवा करने के अपने संकल्प को मजबूत किया।

बेहतर रैंक आने पर परिवार उत्साहित
निकिता ने अपनी स्कूली शिक्षा ऋषिकुल विद्यापीठ से पूरी की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के जानकी देवी मेमोरियल महाविद्यालय से राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) में स्नातक किया। यूपीएससी प्री-क्लियर कर मेंस की परीक्षा दी हुई है। जिसका परिणाम नवंबर माह में आएगा। यूपीएससी में निकिता की बेहतर रैंक आने पर परिवार उत्साहित हैं।

बेटी की लगन व पत्नी की कुर्बानियों का मिला नतीजा : विनोद दहिया
सूबेदार विनोद दहिया ने भावुक होकर अपनी बेटी की सफलता का श्रेय उसकी अथक मेहनत व पत्नी के अटूट समर्पण को दिया। उन्होंने बताया कि जब वह सीमा पर देश की सेवा में तैनात थे, तब उनकी पत्नी ने घर की जिम्मेदारी संभाली। निकिता को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक सहायक माहौल भी बनाया। आज निकिता की यह उपलब्धि उनकी बेटी की लगन व पत्नी की कुर्बानियों का नतीजा है।

निकिता एक सच्ची रोल मॉडल : सोनिया मोर
निकिता दहिया की उपलब्धि पर भाजपा की जिला उप अध्यक्ष सोनिया मोर ने उन्हें व परिवार को बधाई दी। सोनिया मोर ने निकिता की सराहना करते हुए भारतीय सेना के साथ अपने गहरे जुड़ाव पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह स्वयं एक फौजी परिवार से हैं। वह इस परिवार के संघर्ष व कुर्बानियों को भली-भांति समझ सकती हैं। निकिता ने जिला ही नहीं, प्रदेशभर की फौजी परिवारों का मान बढ़ाया है। यह एक सच्ची रोल मॉडल हैं।

सोनीपत: निकिता दहिया ने यूपीएससी रिजर्व लिस्ट में हासिल की 37वीं रैंक , कहा- कड़ी मेहनत से मिली सफलता

वर्ल्ड अपडेट्स:  अमेरिकी सीनेट में कनाडा पर टैरिफ लगाने के खिलाफ प्रस्ताव पास, ट्रम्प की पार्टी के सदस्यों ने भी समर्थन दिया Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स: अमेरिकी सीनेट में कनाडा पर टैरिफ लगाने के खिलाफ प्रस्ताव पास, ट्रम्प की पार्टी के सदस्यों ने भी समर्थन दिया Today World News

आईफोन एयर की डिमांड पर ऐप्पल को भरोसा, कम नहीं करेगी प्रोडक्शन Today Tech News

आईफोन एयर की डिमांड पर ऐप्पल को भरोसा, कम नहीं करेगी प्रोडक्शन Today Tech News