खरखौदा पहुंचे मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा ने कहा कि नवंबर में दादा कुशाल सिंह दहिया का बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा ने बताया कि नवंबर माह में होने वाले बलिदान दिवस पर हरियाणा के हर गांव से पानी एकत्रित कर उस पावन स्थल को सींचा जाएगा। यह आयोजन पूरे हरियाणा की एकता, संस्कृति और त्याग की परंपरा का प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि बलिदान दिवस से पूर्व 27 सितंबर को युवा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं को बलिदान और त्याग की भावना से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति की भागीदारी के बिना कोई भी आयोजन सफल नहीं हो सकता, इसलिए इस कार्यक्रम में महिलाओं की सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। दौरान डा. अनिल दहिया, बबीता दहिया, सरपंच प्रमोद कुमार व कई पार्षद भी मौजूद रहे।
सोनीपत: नवंबर में मनाया जाएगा दादा कुशाल सिंह दहिया का बलिदान दिवस