भाद्र मास में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बारिश हुई। दोपहर बाद रुक-रुक कर बारिश चलती रही। बापौली में सबसे अधिक 56 एमएम बारिश दर्ज की। वहीं पानपीत में सात, समालखा में नौ और इसराना में पांच एमएम बारिश दर्ज की। मतलौडा में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विशेषज्ञ ने बुधवार को भी बारिश की उम्मीद जताई है।
मंगलवार को सुबह मौसम सामान्य रहा। दोपहर करीब 12 बजे एक साथ मौसम बदल गया। आसमान में बादल छाने के साथ बारिश शुरू हो गई। बापौली क्षेत्र में तेज बारिश हुई। वहीं पानीपत व समालखा समेत बाकी कस्बों में शाम तक रुक-रुक कर बारिश चली। कृषि विज्ञान केंद्र उझा के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि मंगलवार को बापौली क्षेत्र में तेज बारिश हुई है। बुधवार को भी बारिश की संभावना बनी है। वहीं बारिश होने से धान उत्पादक किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। किसानों ने खेतों में बारिश का पानी आने के बाद ट्यूबवेल बंद कर दिए हैं। इसके साथ बिजली की खपत भी कुछ हुई है।
सोनीपत: दूसरे दिन हुई तेज बारिश, बापौली में सबसे अधिक 56 एमएम बारिश दर्ज

