बारिश में जिले के साथ शहर की सड़कों पर बने गहरे गड्ढे वाहन चालकों व राहगीरों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। हालत यह है कि सड़कों पर बने गड्ढों की वजह से हादसे होने लगे हैं। ऐसे में जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने सिर पर रखे तसले में पत्थर डालकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय में अनोखा विरोध किया और अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग उठाई। वहीं, मेयर राजीव जैन ने सड़कों की मरम्मत का अभियान चलाने को अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें तय किया कि अगले माह सड़कों की मरम्मत शुरू की जाएगी।
मानसून से पहले प्रशासन की ओर से सड़कों पर गड्ढों व पानी निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करवाने के निर्देश का असर नहीं दिखाई दिया। अधिकतर सड़कों पर लगाए गए पेचवर्क दोबारा उखड़ चुके हैं। कदम-कदम पर आमजन गड्ढों में हिचकोले खाने को मजबूर हैं। सड़कों के पुनर्निर्माण व मरम्मत कार्यों पर लगाया गया करोड़ों रुपया भी बारिश के पानी में बह रहा है। मानसून से पहले शहरभर में होने वाले जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ योजना तैयार की थी। अकेले नगर निगम ने शहर की खस्ताहाल सड़कों का सुधार व मरम्मत करवाने के लिए 25-25 लाख रुपये के टेंडर लगवाकर कार्य शुरू करवाया था। बारिश ने सड़कों की स्थिति से पर्दा उठाया। बारिश के कारण सड़कें दोबारा उखड़ गई और अब हादसे होने का अंदेशा बन रहा है।
सोनीपत: जिला पार्षद ने तसले में पत्थर डालकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय में किया प्रदर्शन


