अमर उजाला फाउंडेशन व जनहित अभियान फाउंडेशन की तरफ से बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 45 लोगों ने रक्तदान किया। यह शिविर गांव बिधलान में आयोजित किया गया था। शिविर में रोटरी ब्लड सेंटर की टीम ने पहुंचकर रक्त एकत्रित किया।
शिविर में अंग्रेजी प्रवक्ता पूर्ण सिंह ने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। जनहित अभियान फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र हुड्डा ने कहा कि जीवन बचाने के लिए रक्तदान बहुत जरूरी है। रक्त किसी मशीन में नहीं बनाया जाता। इंसान ही दूसरे इंसान के लिए रक्तदान करता है तभी मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है। हर युवा को वर्ष में चार बार रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से शरीर में कोई कमी नहीं आती बल्कि रक्तदाताओं को इसका लाभ ही मिलता है।
सोनीपत: गांव बिधलान में लगा रक्तदान शिविर, 45 लोगों किया ब्लड डोनेट