in

सोनीपत के सिविल अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ कक्ष के बाहर टपक रहा पानी, मरीज परेशान Latest Sonipat News

सोनीपत के सिविल अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ कक्ष के बाहर टपक रहा पानी, मरीज परेशान Latest Sonipat News


बहालगढ़ रोड स्थित जिला नागरिक अस्पताल में व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। अस्पताल के भवन को बेहतर नहीं किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही कहे या उच्च अधिकारियों की अनदेखी, जिला अस्पताल की छत से बार-बार बिन बारिश के ही पानी टपक रहा है। ओपीडी परिसर में नेत्र रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर बुधवार को फिर छत टपकने लगी है। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

अस्पताल की ओपीडी में नेत्र रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर दो जगह पानी टपक रहा है। हड्डी रोग विशेषज्ञ कक्ष के अंदर पानी की टप-टप से दीवारों पर सीलन आ चुकी है। अस्पताल के पुरुष शौचालय में भी काफी समय से पानी टपक रहा है। यहीं नहीं, आपातकालीन कक्ष के बाहर कभी-कभी छत से पानी टपकने लगता है। अस्पताल में रोजाना मरीजों की भीड़ लगती है, लेकिन छतों की मरम्मत नहीं कराई जा रही। अस्पताल प्रबंधन ने मामले का स्थायी समाधान करने के बजाय जुगाड़ करते हुए पानी टपकने वाले स्थान पर बाल्टी रख दी है। यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है, मगर समाधान करने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

लेंटर पर पानी की कहीं से लीकेज है- अधिकारी
नेत्र रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर टपकते पानी की समस्या का समाधान के लिए मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए पाइप भी बदला जा रहा है। साथ ही अस्पताल की छतों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय भेज दिया गया है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग से छत की मरम्मत कराई जाएगी। -डाॅ. गिन्नी लांबा, उप चिकित्सा अधीक्षक, जिला नागरिक अस्पताल।

सोनीपत के सिविल अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ कक्ष के बाहर टपक रहा पानी, मरीज परेशान

Charkhi Dadri News: आपराधिक गतिविधियों पर लगेगी रोक, शहर के नाकों पर तैनात किए कमांडो  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: आपराधिक गतिविधियों पर लगेगी रोक, शहर के नाकों पर तैनात किए कमांडो Latest Haryana News

Gurugram Fire: झुग्गियों और कबाड़ में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की 10 गाड़ियों ने तीन घंटे में पाया काबू  Latest Haryana News

Gurugram Fire: झुग्गियों और कबाड़ में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की 10 गाड़ियों ने तीन घंटे में पाया काबू Latest Haryana News