शुक्रवार दोपहर को सीएम फ्लाइंग की टीम व शहर पुलिस ने
शहर के बुढलाडा रोड बस स्टैंड के पीछे पालिका मार्केट में बने होटलों,कैफों पर अनैतिक कार्यों के होने की सूचना पर पुलिस बल के साथ एक साथ करीब 10 होटलों व कैफों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 20 युवक और 15 युवतियों मिली। जिन्हे पूछताछ के लिए शहर थाने ले जाया गया। सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि शहर के बुढलाडा रोड बस स्टैंड के पीछे पालिका मार्केट में बने होटलों में अनेको युवक और युवतियों का आवागमन चल रहा है तथा इस दौरान यहां अनैतिक कार्य भी किया जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद शहर पुलिस,सीआईए और महिला पुलिस कर्मचारियों को साथ लेकर छापा मार कार्यवाही की गई है व इस दौरानकई युवक व युवतियां मौके पर मिले जिन्हे पूछताछ के लिए पुलिस टीम अपने साथ लेकर गई है। पूछताछ के बाद ही मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी
सोनीपत के रतिया में कैफों पर सीएम फ्लाइंग व रतिया पुलिस की रेड, कई युवक व युवतियां मौके पर मिले