in

सोनीपत के गन्नौर में मुख्य बाजार में भीषण आग, हरियाणा जनरल स्टोर के तीन मंजिला भवन में भारी नुकसान Latest Sonipat News

सोनीपत के गन्नौर में मुख्य बाजार में भीषण आग, हरियाणा जनरल स्टोर के तीन मंजिला भवन में भारी नुकसान Latest Sonipat News


गन्नौर के रेलवे रोड स्थित मुख्य बाजार में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब हरियाणा जनरल स्टोर में अचानक भीषण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान की तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर बाहर निकल आए।

सूचना मिलते ही गन्नौर, बड़ी और सोनीपत से करीब छह दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। फायर कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए और काफी देर बाद लपटों को सीमित क्षेत्र तक रोकने में सफलता प्राप्त की। आग पर सात घंटे में काबू पाया। फायर ब्रिगेड के त्वरित एक्शन से पास की दुकानों तक आग फैलने से रोकी जा सकी, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
हालांकि, हरियाणा जनरल स्टोर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट को हादसे की वजह माना जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही गन्नौर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था संभाली। पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड़ को नियंत्रित किया और दमकल विभाग के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग किया। सात घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

व्यापार मंडल प्रधान संदीप सिंघल ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और प्रशासन से प्रभावित व्यापारी को उचित सहायता देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह घटना बाजार के लिए एक बड़ी क्षति है और प्रशासन को तुरंत राहत उपाय सुनिश्चित करने चाहिए।

सोनीपत के गन्नौर में मुख्य बाजार में भीषण आग, हरियाणा जनरल स्टोर के तीन मंजिला भवन में भारी नुकसान

Bhiwani News: जीएम से अनबन के बाद पैक्स कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा Latest Haryana News

Bhiwani News: जीएम से अनबन के बाद पैक्स कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा Latest Haryana News

Bhiwani News: सीएमओ की निगरानी में जिले के 17 अधिकृत केंद्रों पर ही होगा गर्भपात की दवाओं का प्रयोग Latest Haryana News

Bhiwani News: सीएमओ की निगरानी में जिले के 17 अधिकृत केंद्रों पर ही होगा गर्भपात की दवाओं का प्रयोग Latest Haryana News