परिवार पहचान प्राधिकरण के प्रदेश समन्वयक डॉ. सतीश खोला ने बताया कि सोनीपत की 10106 अविवाहित युवतियां व 62775 विवाहित महिलाएं लाडो लक्ष्मी योजना से लाभान्वित होंगी। प्रत्येक वार्ड व गांव स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र नागरिक योजना से वंचित न रहे।
पुरखास अड्डा रोड स्थित नगर निगम मेयर राजीव जैन के कार्यालय में वीरवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर मेगा जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में 500 से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया। परिवार पहचान प्राधिकरण के प्रदेश समन्वयक डॉ. सतीश खोला ने शिविर का मुआयना कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डॉ. सतीश ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हर पात्र महिला व युवती को योजनाओं का लाभ बिना देरी व पारदर्शिता से मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। परिवार पहचान पत्र आईडी योजनाओं की रीढ़ है, इसके आधार पर ही सही लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित हो रही है।
मेयर राजीव जैन ने कहा कि मेगा शिविर से स्पष्ट हो गया कि सरकार जन-जन तक योजनाओं की पहुंच च प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। महिलाओं ने बताया कि लाडो लक्ष्मी योजना से उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी, वह आत्मनिर्भरता की दिशा में और मजबूत कदम उठा पाएंगी। अधिकारियों ने लाभार्थियों को योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। शिविर में नगर निगम पार्षद हरिप्रकाश सैनी, सुरेंद्र मदान, सुरेंद्र नैय्यर, मुनीराम, महेश लूथरा, अतुल जैन, संजीव वलेचा, त्रिभुवन कौशिक, प्रवीण सैनी, आरती शर्मा, गौरव भोला, राजकुमार शर्मा मौजूद रहे।
सोनीपत की 10106 अविवाहित युवतियों, 62775 विवाहित महिलाओं को मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ


