in

सोनीपत: किसान की हत्या मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी Latest Sonipat News

सोनीपत: किसान की हत्या मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी Latest Sonipat News


गोहाना के गांव राणा खेड़ी में किसान प्रदीप की रस्सी से गला दबाकर हत्या के मामले का बरोदा थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जांच में सामने आया कि प्रदीप की हत्या उसके ही दोस्त ने शराब के नशे में हुए विवाद, 20 हजार रुपये के लेन-देन और मोबाइल को लेकर हुई कहासुनी में की थी। पुलिस ने मामले में गांव राणा खेड़ी निवासी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।

एसीपी राहुल देव ने पत्रकारों को बताया कि गांव राणा खेड़ी निवासी जिले सिंह ने 9 दिसंबर को बरोदा थाने की बुटाना चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उनके बेटे प्रदीप (23) सोमवार रात करीब नौ बजे बरसीम के खेत की रखवाली के लिए गए थे। जब बेटा रात करीब साढ़े 10 बजे तक वापस नहीं आया तो वह अपने दूसरे बेटे सत्यवान को साथ लेकर बेटे की तलाश करने खेत में गए थे। खेत के पास रास्ते में प्रदीप का शव पड़ा मिला था। प्रदीप की गर्दन पर गला घोंटने जैसे निशान थे। साथ ही उसके बाएं हाथ के अंगूठे पर भी गंभीर चोट के निशान मिले थे। जिले सिंह ने पांच लोगों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि एक माह पहले खेत में सिंचाई को लेकर बेटे प्रदीप की गांव के बालकिशन, उसके भाई रोहताश, बेटे अजय उर्फ अज्जू, गांव के अशोक उर्फ शौकी व उसके भाई बलमत के साथ कहासुनी हुई थी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।

मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। बरोदा थाना प्रभारी धर्मबीर व चौकी प्रभारी बुटाना चौकी प्रभारी नीरज की टीम ने जांच की तो मामले में गांव के ही राजेश की भूमिका संदिग्ध मिली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तो वारदात को खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है।

20 हजार रुपये मांगने व मोबाइल को लेकर झगड़े में हत्या

एसीपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी राजेश ने बताया कि वह प्रदीप का साथी है। वह दोनों साथ में पशुओं का व्यापार भी करते थे। उसे प्रदीप के 20 हजार रुपये देने थे। 8 दिसंबर की रात को वह दोनों साथ में शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान प्रदीप ने अपने 20 हजार रुपये मांगे तो उनकी कहासुनी हो गई थी। जिस पर उसने प्रदीप का मोबाइल भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उसे लेकर दोनों का झगड़ा हो गया। वह मोबाइल को भी ठीक कराने या नया देने की मांग करने लगा। जिस पर उसने अपनी रिक्शा से रस्सी निकालकर लाया उससे गला दबा दिया। घटनास्थल से शव को उठाकर रिक्शे में डाला और बाद में प्रदीप के शव को उसके खेत के पास ही फेंककर भाग गया। बताया जा रहा है कि मोबाइल को जोहड़ में फेंका गया है। पुलिस अब मोबाइल को बरामद करने का प्रयास करेगी।

सोनीपत: किसान की हत्या मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी

From Australia to Europe, countries move to curb children’s social media access Today World News

From Australia to Europe, countries move to curb children’s social media access Today World News

हिसार: खुले में कचरा डालने से रोका तो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने निगम कर्मियों से किया दुर्व्यवहार  Latest Haryana News

हिसार: खुले में कचरा डालने से रोका तो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने निगम कर्मियों से किया दुर्व्यवहार Latest Haryana News