अंबाला-दिल्ली रेल लाइन पर मंगलवार सुबह पानीपत में ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) तार टूटने से झेलम एक्सप्रेस सहित छह सवारी गाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ। ट्रेनों के परिचालन में देरी से यात्रियों को करीब साढ़े तीन घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी। झेलम एक्सप्रेस को पानीपत स्टेशन के पास, जबकि दो सवारी गाड़ियों पानीपत स्टेशन पर रोक लिया जाएगा। सवा 2 घंटे की मशक्कत के बाद इंजीनियरों की टीम में ट्रेनों के परिचालन को सुचारू करवाया।
पानीपत के गोहाना रोड फ्लाईओवर के पास सुबह अचानक 6:55 बजे अंबाला-दिल्ली रेल लाइन पर ओएचई तार टूट गई। मामले की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने पानीपत स्टेशन से इंजीनियरों की टीम को मौके पर भेजा। इंजीनियरों ने मशक्कत के बाद 9:15 बजे तक ओएचई तार को जोड़कर रेल यातायात को सुचारू करवाया। उधर ओएचई तार टूटने से झेलम एक्सप्रेस को पानीपत स्टेशन के पास रोक लिया गया, जबकि कुरुक्षेत्र से सोनीपत के रास्ते हजरत निजामुद्दीन जाने वाली व पानीपत से दिल्ली जाने वाली दोनों सवारी गाड़ियाें को पानीपत स्टेशन पर रोका गया। ट्रेन संख्या 12006 नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस मुख्य लाइन से दिल्ली की ओर रवाना किया गया। करीब सवा 2 घंटे बाद रेल लाइन सुचारू होने पर सभी ट्रेनों को सोनीपत की ओर रवाना किया गया। अधिकतर सवारी गाड़ियां आधे घंटे से साढ़े 3 घंटे तक की देरी से सोनीपत पहुंची।
सोनीपत: ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार टूटने से थमे कई ट्रेनों के पहिए, यात्रियों को हुई परेशानी

