सोनीपत: अस्पताल से सवा साल की बच्ची को लेकर भाग गई महिला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात


ख़बर सुनें

हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में सामान्य अस्पताल से वीरवार की रात सवा साल की बच्ची के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला बच्ची को उठा लेकर गई है। यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। पुलिस ने बच्ची के पिता बिजेंद्र की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संदिग्धों के सीसीटीवी के चित्र जारी कर दिए गए हैं। 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी बिजेंद्र फिलहाल गोहाना में पानीपत चुंगी के नजदीक रहते हैं। वह फेरी लगाकर सामान बेचकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। बिजेंद्र की पहले से दो बेटियां राधिका व टीना हैं। बिजेंद्र की पत्नी रेश्मा गर्भवती थी। बुधवार को उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसने बेटी को जन्म दिया। वीरवार को रेश्मा की मां सीमा अस्पताल में उसकी देखभाल के लिए टीना को साथ लेकर पहुंची।

शाम करीब साढ़े छह बजे सीमा प्रसूति विभाग के सामने टीना को साथ लेकर बैठी थी। टीना भी नानी के पास ही खेल रही थी। टीना खेलते हुए उससे कुछ दूरी पर चली गई। उसी दौरान एक महिला टीना के पास आई और उसे टॉफी व नमकीन दिलाने के बहाने लेकर चली गई। वह उसे अस्पताल के बाहर लेकर पहुंची, जहां पहले से ही एक व्यक्ति बाइक लेकर खड़ा था।

महिला टीना को साथ लेकर व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठकर चली गई। बच्ची के लापता होने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची गोहाना थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गोहाना शहर थाना प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि सरकारी अस्पताल से बच्ची के लापता होने की सूचना मिली थी।

अस्पताल में लगे सीसीटीवी की जांच की गई तो एक महिला बच्ची को बहकाकर अस्पताल से बाहर लेकर जाती और बाहर बाइक लेकर खड़े व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठकर जाती दिखाई दे रही है। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संदिग्धों की तलाश की जा रही है। 

विस्तार

हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में सामान्य अस्पताल से वीरवार की रात सवा साल की बच्ची के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला बच्ची को उठा लेकर गई है। यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। पुलिस ने बच्ची के पिता बिजेंद्र की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संदिग्धों के सीसीटीवी के चित्र जारी कर दिए गए हैं। 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी बिजेंद्र फिलहाल गोहाना में पानीपत चुंगी के नजदीक रहते हैं। वह फेरी लगाकर सामान बेचकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। बिजेंद्र की पहले से दो बेटियां राधिका व टीना हैं। बिजेंद्र की पत्नी रेश्मा गर्भवती थी। बुधवार को उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसने बेटी को जन्म दिया। वीरवार को रेश्मा की मां सीमा अस्पताल में उसकी देखभाल के लिए टीना को साथ लेकर पहुंची।

शाम करीब साढ़े छह बजे सीमा प्रसूति विभाग के सामने टीना को साथ लेकर बैठी थी। टीना भी नानी के पास ही खेल रही थी। टीना खेलते हुए उससे कुछ दूरी पर चली गई। उसी दौरान एक महिला टीना के पास आई और उसे टॉफी व नमकीन दिलाने के बहाने लेकर चली गई। वह उसे अस्पताल के बाहर लेकर पहुंची, जहां पहले से ही एक व्यक्ति बाइक लेकर खड़ा था।

महिला टीना को साथ लेकर व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठकर चली गई। बच्ची के लापता होने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची गोहाना थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गोहाना शहर थाना प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि सरकारी अस्पताल से बच्ची के लापता होने की सूचना मिली थी।

अस्पताल में लगे सीसीटीवी की जांच की गई तो एक महिला बच्ची को बहकाकर अस्पताल से बाहर लेकर जाती और बाहर बाइक लेकर खड़े व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठकर जाती दिखाई दे रही है। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संदिग्धों की तलाश की जा रही है। 

.


What do you think?

Sonipat: जिला कारागार में बंदी की बिगड़ी तबीयत, पीजीआई में मौत

जज्‍बे को सलाम: 75 साल के राम गोपाल बाजपेयी में है युवाओं जैसी फुर्ती, ताइक्वांडो में मनवाया अपना लोहा