in

सोनीपत: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने की सुख-समृद्धि की कामना Latest Sonipat News

सोनीपत: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने की सुख-समृद्धि की कामना Latest Sonipat News


श्रद्धा व आस्था के छठ महापर्व के तीसरे दिन उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार में सुख-शांति व समृद्धि की मन्नतें मांगी। छठ मइया के पूजन के लिए यमुना के मिमारपुर, गढ़ मिरकपुर घाट, पश्चिमी यमुना नहर किनारे, एटलस रोड, बाबा कॉलोनी, कालूपुर चुंगी से लेकर मंदिरों में बने घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। महिलाओं ने छठ मइया के गीत गुनगुनाते हुए परिवार सहित पूजन किया।

जिला के अलग-अलग क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर अलग ही छटा बनी हुई है। घाट पर जगह-जगह छठी मइया के गीतों की गूंज है। इससे पहले कुछ महिलाएं हे छठी मइया, हर लीं बलैया व कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाय और रिमिक झिमिक बोलेलीं छठी मइया के गीत गाते हुए परिवार के साथ घाटों पर पहुंचीं। कई श्रद्धालुओं ने अपनी गलियों में घाट तैयार कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।शहर के एटलस रोड, ऋषि कॉलोनी, बाबा कॉलोनी, पंचशील कॉलोनी के मंदिरों में कृत्रिम रूप से घाट का निर्माण किया गया।

वहीं, राई क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु छठ पूजन के लिए गढ़ मिरकपुर व मिमारपुर घाट पर पहुंचे। श्रद्धालुओं के जमावड़े से घाट का दृश्य काफी मनोहारी लग रहा था। दोपहर के बाद घाट गुलजार हो गए थे, धूप, दीप, अगरबत्ती की सुगंध चारों तरफ फैली थी। श्रद्धालुओं ने छठ मइया की पूजा-अर्चना के बाद सूर्यदेव की छटा मंद होने व आकाश में लालिमा छाते ही अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।

सोनीपत: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने की सुख-समृद्धि की कामना

Rohtak News: परिवार मिलन में गूंजे मुकेश के सदाबहार गीत  Latest Haryana News

Rohtak News: परिवार मिलन में गूंजे मुकेश के सदाबहार गीत Latest Haryana News

सिरसा: राष्ट्रीय किसान मंच के प्रधान बाबा गुरदीप सिंह झीडी को आढ़तियों ने सचिव कार्यालय में बनाया बंधक Latest Haryana News

सिरसा: राष्ट्रीय किसान मंच के प्रधान बाबा गुरदीप सिंह झीडी को आढ़तियों ने सचिव कार्यालय में बनाया बंधक Latest Haryana News