[ad_1]
- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Elon Musk, X, XAI
कल की बड़ी खबर X से जुड़ी रही। इलॉन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी X को अपनी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI को करीब 2.82 लाख करोड़ रुपए में बेच दिया। वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सेवन लिमिटेड ने गुजरात के खावड़ा में 37.5 मेगावाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज रविवार की छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. मस्क ने X को अपनी ही कंपनी xAI को बेचा: ₹2.82 लाख करोड़ में हुई डील, 2022 में ₹3.76 लाख करोड़ में खरीदा था

इलॉन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी X को अपनी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI को 33 बिलियन डॉलर यानी, करीब 2.82 लाख करोड़ रुपए में बेच दिया है। यह एक ऑल-स्टॉक डील है, जिसका मतलब है कि इसमें नकदी की बजाय शेयरों का लेन-देन हुआ है।
मस्क ने X पर एक पोस्ट में कहा- xAI और X का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है। आज, हम आधिकारिक रूप से डेटा, मॉडल, कंप्यूटिंग, वितरण और प्रतिभा को एक साथ लाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। यह xAI की बेहतर AI क्षमता और विशेषज्ञता को X की बड़ी पहुंच के साथ मिलाकर अपार संभावनाओं को खोलेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
2. अडाणी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी का सोलर-पावर प्रोजेक्ट शुरू: गुजरात के खावड़ा में 37.5 मेगावाट बिजली बनाएगी, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन से ये प्रोजेक्ट मिला

अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सेवन लिमिटेड ने गुजरात के खावड़ा में 37.5 मेगावाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी अडाणी ग्रीन एनर्जी ने 29 मार्च को रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है।
अडाणी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि लेटेस्ट डेवलपमेंट के बाद कंपनी की टोटल रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी बढ़कर 13,737.8 मेगावाट हो गई है। एक दिन पहले AGEL ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग ट्वेल्व लिमिटेड के जरिए राजस्थान में 400 मेगावाट का एक सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट हासिल किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

3. टॉप-10 कंपनियों में 8 की वैल्यू ₹88 हजार करोड़ बढ़ी: HDFC बैंक टॉप गेनर, मार्केट कैप ₹44,934 करोड़ बढ़ा, इंफोसिस की वैल्यू ₹9000 कम हुई

मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 8 की मार्केट वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 88,086 करोड़ रुपए बढ़ गई है। इस दौरान प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC टॉप गेनर रहा। बैंक का मार्केट कैप ₹44,934 करोड़ बढ़कर 13.99 लाख रुपए पर पहुंच गया है।
HDFC के अलावा, SBIकी वैल्यू 16,600 करोड़ बढ़कर 6.89 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वहीं, TCS की वैल्यू 9,063 करोड़ रुपए, ICICI बैंक की 5,140 करोड़ और ITC की वैल्यू 5,033 करोड़ रुपए बढ़ी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
4. इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी: सोना 995 रुपए महंगा होकर 89,164 रुपए पर पहुंचा, चांदी 1 लाख 892 रुपए प्रति किलो बिक रही

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 22 मार्च को सोना 88,169 रुपए पर था, जो अब (29 मार्च) को 89,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 995 रुपए बढ़ी है।
वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 97,620 रुपए पर थी, जो अब 1,00,892 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत 3,272 रुपए बढ़ी है। वहीं 28 मार्च को चांदी ने 1,00,934 रुपए और सोने ने 89,306 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल शनिवार की छुट्टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…



पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


[ad_2]
सोना ₹995 महंगा होकर ₹89,164 पर पहुंचा: मस्क ने X को अपनी ही कंपनी xAI को बेचा, ₹2.82 लाख करोड़ में हुई डील