in

सोना ₹2,341 बढ़कर ₹1.22 लाख पर पहुंचा: नया आधार एप लॉन्च, QR से डिटेल्स शेयर होंगी; ऑस्ट्रेलिया में 16 से कम उम्र वालों का सोशल-मीडिया बैन Business News & Hub

सोना ₹2,341 बढ़कर ₹1.22 लाख पर पहुंचा:  नया आधार एप लॉन्च, QR से डिटेल्स शेयर होंगी; ऑस्ट्रेलिया में 16 से कम उम्र वालों का सोशल-मीडिया बैन Business News & Hub

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर आधार से जुड़ी रही। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने आधार कार्ड का नया मोबाइल एप लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए अब आप एक ही फोन में 5 आधार प्रोफाइल स्टोर कर सकते हैं। इसमें आधार की सिर्फ वही जानकारी शेयर करने का ऑप्शन है, जो जरूरी हो।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. नया आधार एप लॉन्च, QR से डिटेल्स शेयर कर सकेंगे:फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं, फोन में 5 फैमिली मेंबर के आधार रख सकेंगे

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने आधार कार्ड का नया मोबाइल एप लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए अब आप एक ही फोन में 5 आधार प्रोफाइल स्टोर कर सकते हैं। इसमें आधार की सिर्फ वही जानकारी शेयर करने का ऑप्शन है, जो जरूरी हो।

आप UPI में जिस तरह स्कैन कर पेमेंट करते है, उसी तरह आधार डिटेल्स शेयर कर सकते हैं। एप को ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए इसमें फेस ऑथेंटिकेशन जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. सोना ₹2,341 बढ़कर ₹1.22 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ:इस साल ₹46,279 महंगा हुआ; चांदी में ₹3,368 बढ़ोतरी, ₹1.52 लाख किलो बिक रही

सोने-चांदी के दाम में 10 नवंबर को बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 2,341 रुपए बढ़कर 1,22,441 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 1,20,100 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

वहीं, चांदी 3,368 रुपए बढ़कर 1,51,643 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1,48,275 प्रति किलोग्राम थी। 17 अक्टूबर को सोने ने 1,30,874 रुपए और 14 अक्टूबर को चांदी ने 1,78,100 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. ई-कॉमर्स पर ‘कंट्री ऑफ ओरिजिन’ अनिवार्य होगा: उपभोक्ता मंत्रालय ने नियम ड्राफ्ट किया; मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स आसानी से ढूंढ सकेंगे

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को अब पैकेज्ड सामानों के लिए ‘कंट्री ऑफ ओरिजिन’ का फिल्टर अलग से देना होगा। जिससे प्रोडक्ट सर्च कर रहे कस्टमर को उसका ओरिजिन (सामान मूल रूप से किस देश में बना है) का पता आसानी से पता चल सके। डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर ने इसे मेंडेटरी करने के लिए प्रस्ताव लाया है। अगर ये पास हो गया, तो 2026 से लागू हो सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. ऑस्ट्रेलिया में 16 से कम उम्र वालों का सोशल-मीडिया बैन:10 दिसंबर से फेसबुक-इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं बना पाएंगे; कंपनियों पर ₹400 करोड़ तक जुर्माना होगा

ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट बनाने पर बैन कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया इस तरह का बैन लगाने वाला दुनिया का पहला देश बनने जा रहा है।

यह रोक ऑस्ट्रेलिया सरकार के नवंबर 2024 में पास हुए ‘ऑनलाइन सेफ्टी अमेंडमेंट बिल’ से लागू होगी। यह बैन 10 दिसंबर से लागू होगा। इस कानून का मकसद बच्चों को ऑनलाइन हानिकारक कंटेंट और साइबर जोखिमों से बचाना है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. लेंसकार्ट का शेयर BSE-NSE पर 3% गिरकर लिस्ट हुआ:₹390 पर कारोबार कर रहा, IPO प्राइस ₹402 था; इश्यू 28.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था

आईवियर कंपनी लेंसकार्ट का शेयर आज स्टॉक मार्केट (BSE-NSE) में अपने इश्यू प्राइस से 3% गिरकर लिस्ट हुआ। BSE पर कंपनी का शेयर 2.99% गिरकर 390 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं NSE पर 1.74% गिरकर 395 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के मार्केट का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/gold-rises-by-2341-to-122-lakh-136385996.html

Booker Prize: Canadian-Hungarian-British writer David Szalay wins for fiction with his novel ‘Flesh’ Today World News

Booker Prize: Canadian-Hungarian-British writer David Szalay wins for fiction with his novel ‘Flesh’ Today World News

Chandigarh News: दो दिवसीय चंडीगढ़ हॉर्मोनिका 15 से Chandigarh News Updates

Chandigarh News: दो दिवसीय चंडीगढ़ हॉर्मोनिका 15 से Chandigarh News Updates