in

सोना ₹1,01,406 प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा: गोल्ड का दाम आज ₹703 बढ़ा, इस साल अब तक ₹25,244 महंगा हुआ Business News & Hub

सोना ₹1,01,406 प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा:  गोल्ड का दाम आज ₹703 बढ़ा, इस साल अब तक ₹25,244 महंगा हुआ Business News & Hub

नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोना आज यानी 8 अगस्त (शुक्रवार) को ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोना का दाम 703 रुपए बढ़कर 1,01,406 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले गुरुवार को सोना 1,00,703 रुपए पर था।

वहीं चांदी की कीमत 357 रुपए घटकर 1,14,893 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 1,15,250 रुपए पर थी। 23 जुलाई को चांदी ने 1,15,850 रुपए ऑल टाइम हाई बनाया था।

भोपाल सहित 4 महानगरों में 10 ग्राम सोने की कीमत

  • दिल्ली: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,03,460 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹94,850
  • मुंबई: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,03,310 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹94,700
  • कोलकाता: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,03,310 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹94,700
  • चेन्नई: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,03,310 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹94,700
  • भोपाल: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,03,360 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹94,750

इस साल ₹1 लाख 4 हजार तक जा सकता है सोना केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि अमेरिका के टैरिफ के चलते जियो पॉलिटिकल टेंशन बनी हुई है। इससे गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है और इसकी डिमांड भी बढ़ रही है। ऐसे में इस साल सोना 1 लाख 4 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी इस साल 1 लाख 30 हजार रुपए तक जा सकती है।

सोना इस साल अब तक ₹25,244 महंगा हुआ इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 25,244 रुपए बढ़कर 1,01,406 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 28,876 रुपए बढ़कर 1,14,893 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/gold-reaches-all-time-high-of-101406-per-10-grams-135631111.html

स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? जानिए एंड्रॉइड फोन में उन्हें ब्लॉक करने का आसान तरीका Today Tech News

स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? जानिए एंड्रॉइड फोन में उन्हें ब्लॉक करने का आसान तरीका Today Tech News

केजरीवाल बोले-पंजाब में पहले चलता था वसूली सिस्टम:  हम काम रोककर फंड नहीं जुटाते; लोग तरक्की करने से डरते थे – Punjab News Chandigarh News Updates

केजरीवाल बोले-पंजाब में पहले चलता था वसूली सिस्टम: हम काम रोककर फंड नहीं जुटाते; लोग तरक्की करने से डरते थे – Punjab News Chandigarh News Updates