in

सोना ₹1.5 लाख और चांदी ₹1.44 लाख के पार: सहारा 88 प्रॉपर्टी अडाणी ग्रुप को बेचेगा, अब मोबाइल नंबर की तरह गैस कनेक्शन भी पोर्ट होगा Business News & Hub

सोना ₹1.5 लाख और चांदी ₹1.44 लाख के पार:  सहारा 88 प्रॉपर्टी अडाणी ग्रुप को बेचेगा, अब मोबाइल नंबर की तरह गैस कनेक्शन भी पोर्ट होगा Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Gold Hits ₹1.5 Lakh, Silver ₹1.44 Lakh: Sahara Sells 88 Properties To Adani | Gas Connection Portability Begins

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सोने-चांदी से जुड़ी रही। कल सोना का दाम 2,192 रुपए बढ़कर 1,15,454 रुपए पर पहुंच गया। वहीं, चांदी भी 6,287 रुपए बढ़कर 1,44,387 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सहारा इंडिया कॉमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SICCL) ने सुप्रीम कोर्ट से अपने महाराष्ट्र की अंबी वैली और लखनऊ की सहारा शहर सहित 88 प्रॉपर्टी अडाणी ग्रुप को बेचने की इजाजत मांगी है।

वहीं, जल्द ही आप मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तरह अपना गैस कनेक्शन भी किसी भी कंपनी में बदल सकेंगे। पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार देखने को मिल सकता है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. मोबाइल नंबर की तरह गैस कंपनी भी बदल सकेंगे:अभी केवल डीलर बदलने की सुविधा, सिलेंडर मिलने में देरी जैसी समस्या दूर होगी

जल्द ही आप मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तरह अपना गैस कनेक्शन भी किसी भी कंपनी में बदल सकेंगे। पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इससे कंज्यूमर्स को ज्यादा चॉइस मिलेगी और सर्विस बेहतर होगी।

यूपीए सरकार ने अक्टूबर 2013 में 13 राज्यों के 24 जिलों में LPG कनेक्शन की पोर्टेबिलिटी की पायलट योजना शुरू की थी। जनवरी 2014 में इसे 480 जिलों तक विस्तारित किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. सोना ऑलटाइम हाई पर, ₹2192 महंगा होकर ₹1.15 लाख पार:इस साल दाम ₹39,000 बढ़े; चांदी की कीमत रिकॉर्ड ₹1.44 लाख प्रति किलो हुई

सोने-चांदी के दाम सोमवार (29 सितंबर) को अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 2,192 रुपए बढ़कर 1,15,454 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले ये 1,13,262 रुपए पर था। वहीं, चांदी भी 6,287 रुपए बढ़कर 1,44,387 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले ये 1,38,100 रुपए पर थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. 2028 तक पूरी तरह लागू होगा 8वां वेतन आयोग:2026 से 2 साल का एरियर मिलेगा, बेसिक सैलरी ₹18,000 से ₹44,000 हो सकती है

8वें वेतन आयोग को पूरी तरह लागू होने में 2028 तक का इंतजार करना पड़ सकता है। जनवरी में यूनियन कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी थी, लेकिन अभी तक न तो ऑफिशियल नोटिफिकेशन आया, न टर्म्स ऑफ रेफरेंस फाइनल हुए, न ही कमीशन के मेंबर्स की लिस्ट जारी हुई है। हालांकि ये 1 जनवरी 2026 से लागू होगा यानी कर्मचारियों को दो साल का एरियर मिलेगा।

नए वेतन आयोग के लागू होने का फायदा केंद्र सरकार के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और लगभग 65 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। लेवल-1 के केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी ₹18 हजार से बढ़कर ₹44 हजार हो सकती है। आयोग 2.46 फिटमेंट फैक्टर लागू कर सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. अडाणी ग्रुप को महाराष्ट्र और लखनऊ में प्रॉपर्टी बेचेगा सहारा:सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मांगी, ग्रुप को निवेशकों के ₹24,030 करोड़ लौटाने हैं

सहारा इंडिया कॉमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SICCL) ने सुप्रीम कोर्ट से अपने महाराष्ट्र की अंबी वैली और लखनऊ की सहारा शहर सहित 88 प्रॉपर्टी अडाणी ग्रुप को बेचने की इजाजत मांगी है। कंपनी की मांग पर 14 अक्टूबर को सुनवाई हो सकती है।

सहारा ग्रुप ने 6 सितंबर को अडाणी प्रॉपर्टीज के साथ 88 प्रॉपर्टी बेचने का समझौता किया, जिसे कोर्ट से मंजूरी चाहिए। SICCL ने बताया कि ये डील न सिर्फ उनकी संपत्तियों से अच्छी कीमत निकालेगी, बल्कि कोर्ट के आदेशों के मुताबिक बकायों का भुगतान करने में भी मदद करेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. जोमैटो का नया ‘हेल्दी मोड’ लॉन्च:फाउंडर दीपिंदर गोयल बोले- अब खाना सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, सेहत के लिए भी

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने एप में ‘हेल्दी मोड’ लॉन्च किया। इस बात की जानकारी जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर दी। एप का यह फीचर अभी सिर्फ गुरुग्राम के यूजर्स के लिए लाइव किया गया है। जल्द ही यह फीचर बाकी सिटी में भी लॉन्च किया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन हैं यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/gold-hits-15-lakh-silver-144-lakh-sahara-sells-88-properties-to-adani-gas-connection-portability-begins-136051544.html

एन. रघुरामन का कॉलम:  शिक्षाविदों, पैरेंट्स को भी ‘चीटिंग’ के मायने समझने में कठिनाई हो रही है Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम: शिक्षाविदों, पैरेंट्स को भी ‘चीटिंग’ के मायने समझने में कठिनाई हो रही है Politics & News

Hisar News: सीएम फ्लाइंग ने किया निरीक्षण, बिना भू उपयोग बदले विकसित की जा रहीं कॉलोनियां  Latest Haryana News

Hisar News: सीएम फ्लाइंग ने किया निरीक्षण, बिना भू उपयोग बदले विकसित की जा रहीं कॉलोनियां Latest Haryana News