in

सोना महंगा हुआ या फिर सस्ता? जानें आज 19 मई 2025 क्या है आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स Business News & Hub

सोना महंगा हुआ या फिर सस्ता? जानें आज 19 मई 2025 क्या है आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स Business News & Hub

Gold And Silver Prices Today: पिछले हफ्ते सोने के दाम में करीब चार फीसदी की गिरावट के बाद आज यानी सोमावार 19 मई 2025 की सुबह इसका भाव शुरुआती कारोबार के दौरान ऊपर चढ़ गया. मुंबई में 22 कैरेट सोना 87,200 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार कर रहा है, जबकि 24 कैरेट सोना 95,130 रुपये के भाव से बिक रहा है. हालांकि, चांदी 100 रुपये नीचे गिरकर मुंबई में 96,900 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है.

एमसीएक्स पर सोना 0.65 प्रतिशत बढ़कर 93,042 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से बिक रहा है तो वहीं चांदी भी 0.26 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 95,570 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

#

सोना हुआ महंगा

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो सोना की कीमत में करीब एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसकी वजह अमेरिकी डॉलर का कमजोर पड़ना है. यूएस ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को एक बार फिर से दोहराया है, इसके बाद कम हुए व्यापारिक तनाव के बीच सोने की तरफ निवेशकों का रुझान बढ़ा है. गौरतलब है कि मंदी की आहट और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं की वजह से लगातार बढ़ रही सोना की कीमत 23 अप्रैल को एक लाख रुपये के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गई थी.

आपके शहर के नए रेट्स

जयपुर में 22 कैरेट सोना 87,350 रुपये जबकि अहमदाबाद में 87,600 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. इसी तरह पटना में सोना 87,600 रुपये जबकि मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरू और कोलकाता में सोना 87,550 रुपये की दर से बिक रहा है.

सोने और चांदी की कीमत में ये बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार की दरें, आयात शुल्क और टैक्स और एक्सचेंज रेट में बदलाव की वजह से कम या फिर ज्यादा होती रहती है. इन्हीं फैक्टर्स की वजह से देशभर में सोने और चांद की कीमत तय होती है. अगर भारत की बात करें तो यह सांस्कृतिक लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है, खासकर त्योहार और शादियों में इसकी अहमियत काफी बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें: पाक-तुर्किए के बाद भारत ने बांग्लादेश को बताई औकात तो पाकिस्तान के आगे दुम हिलाने लगी यूनुस सरकार


Source: https://www.abplive.com/business/gold-price-on-19-may-2025-monday-know-latest-gold-and-silver-prices-2946448

Ambala News: हवा के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के आसार Latest Haryana News

Ambala News: हवा के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के आसार Latest Haryana News

श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने Today Sports News

श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने Today Sports News