in

सोना बीते 6 साल में 200 प्रतिशत उछला, अब जानें अगले पांच साल में कहां पहुंच सकता है भाव Business News & Hub

सोना बीते 6 साल में 200 प्रतिशत उछला, अब जानें अगले पांच साल में कहां पहुंच सकता है भाव Business News & Hub

Gold Price: सोने की कीमत में हाल के दिनों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. पिछले छह वर्षों में अगर देखों तो इस पीली धातु की कीमतों में 200 प्रतिशत का उछाल आया है. साल 2019 के मई के महीने में जहां प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 30,000 रुपये थी जो मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि  अब ये 2025 के जून में बढ़कर एक लाख रुपये के भी पार कर चुकी है. सोने ने इस साल भी जबरदस्त रिटर्न दिया है.

6 साल में 200 प्रतिशत उछला सोना

दरअसल, एमसीएक्स पर सोने का भाव 2019 के मई में प्रति 10 ग्राम 32000 रुपये था जो इस समय बढ़कर प्रति 10 ग्राम 97,800 रुपये हो चुका है. यानी छह साल के दौरान 200 प्रतिशत का निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. इन छह वर्षों में सोने ने अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल एमसीएक्स पर सोना करीब 30 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. जबकि अगर चांदी की बात करें तो उसकी कीमत भी 35 प्रतिशत ऊपर गई है.

दूसरी ओर, निफ्टी 50 इंडेक्स जहां इस साल 4.65 प्रतिशत तो वहीं बीएसई सेंसेक्स 3.75 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि एचडीएफसी बैंक के शेयर 12.50 प्रतिशत और रिलायंस के शेयर ने 14 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

अगले 5 साल में कहां जाएगी कीमत?

दरअसल, सोने की कीमतों में इस उछाल की बड़ी वजह कोरोना महामारी से लेकर भूराजनीतिक तनाव, मौद्रिक नीतियों में ढिलाई और वैश्विक वित्तीय बाजार में अनिश्चितता की स्थिति रही है. एस.एस. वेल्थ स्ट्रीट का फाउंडर सुगंधा सचदेवा का मानना है कि अगले पांच वर्षों में सोने की कीमत एक लाख पैतीस हजार से लेकर एक लाख चालीस हजार प्रति 10 ग्राम के बीच जा सकती है.

दूसरी ओर लाइव मिंट की एक रिपोर्ट में बाजार के जानकार के हवाले से बताया गया है कि अगले पांच वर्षों के दौरान सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि अगर यही रफ्तार बनी रही तो अगले पांच वर्षों के दौरान सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 2,25,000 रुपये पर पहुंच सकती है.

ये भी पढ़ें: फेडरल रिजर्व के ब्याज दर और पहली तिमाही नतीजे समेत इन फैक्टर से तय होगी बाजार की दिशा


Source: https://www.abplive.com/business/gold-price-jumps-200-percent-in-past-six-years-know-how-much-price-next-five-years-2986361

पंजाब में नशा तस्करों पर NCB का एक्शन:  मोहाली में सर्च ऑपरेशन चलाया,अफ्रीकी देशों से आए स्टूडेंट्स पर फोकस, वीजा की जांच – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में नशा तस्करों पर NCB का एक्शन: मोहाली में सर्च ऑपरेशन चलाया,अफ्रीकी देशों से आए स्टूडेंट्स पर फोकस, वीजा की जांच – Punjab News Chandigarh News Updates

तुर्किए ने अपने सबसे शक्तिशाली दो बॅाम्ब टेस्ट किए:  GAZAP और NEB-2 घोस्ट बॅाम्ब 970 किलो वजनी, F-16 फाइटर जेट से गिराए जाते Today World News

तुर्किए ने अपने सबसे शक्तिशाली दो बॅाम्ब टेस्ट किए: GAZAP और NEB-2 घोस्ट बॅाम्ब 970 किलो वजनी, F-16 फाइटर जेट से गिराए जाते Today World News