in

सोना पुष्य नक्षत्र से पहले ₹2,244 महंगा, ₹1.23 लाख पार: चांदी की कीमत ₹8,625 बढ़कर ₹1.73 लाख पहुंची, दोनों ऑलटाइम हाई पर Business News & Hub

सोना पुष्य नक्षत्र से पहले ₹2,244 महंगा, ₹1.23 लाख पार:  चांदी की कीमत ₹8,625 बढ़कर ₹1.73 लाख पहुंची, दोनों ऑलटाइम हाई पर Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Gold Rate Today (13 October 2025); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business News

नई दिल्ली31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोने और चांदी की कीमत पुष्य नक्षत्र से एक दिन पहले 13 अक्टूबर को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 2,244 रुपए बढ़कर 1,23,769 रुपए हो गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को ये 1,21,525 रुपए पर था।

वहीं, चांदी की कीमत एक दिन में 8,625 रुपए बढ़कर 1,52,700 रुपए प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है। शुक्रवार को ये 1,64,500 रुपए पर थी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फेस्टिव सीजन, इंडस्ट्रियल डिमांड और ग्लोबल स्तर पर सप्लाई कम और मांग बढ़ने की वजह से चांदी की कीमत में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है।

इस साल सोना ₹47,607 और चांदी ₹87,108 महंगी हुई

  • इस साल अब तक सोने की कीमत 47,607 रुपए बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब 1,23,769 रुपए हो गया है।
  • चांदी का भाव भी इस दौरान 87,108 रुपए बढ़ गया है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,52,700 रुपए प्रति किलो हो गई है।

1.55 लाख रुपए तक जा सकता है सोना

गोल्डमैन सैक्स की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने अगले साल तक सोने के लिए 5000 डॉलर प्रति औंस का टारगेट रखा है। मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से रुपए में यह लगभग 1,55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम होगा। ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल के डायरेक्टर संदीप रायचुरा ने कहा कि सोना 1,44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

तीन बड़े कारण, जिससे आई सोने में तेजी

  • फेस्टिव सीजन डिमांड: दिवाली-धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इससे बायिंग इंटरेस्ट मजबूत हो गया है, भले ही हाई प्राइसेस की वजह से क्वांटिटी कम हो।
  • जियोपॉलिटिकल टेंशन: मिडिल ईस्ट में उथल-पुथल और ट्रेड वॉर की चिंताओं के कारण निवेशक सोना खरीद रहे हैं। अमेरिका की नीतियों को लेकर अनिश्चितता है।
  • केंद्रीय बैंकों की खरीदारी: दुनियाभर के बड़े बैंक डॉलर पर निर्भरता कम करना चाहते हैं। इसलिए वे अपने खजाने में सोने का हिस्सा लगातार बढ़ाते जा रहे हैं।

चांदी की कीमत 3 कारणों से बढ़ रही

  • सोने की तरह दिवाली जैसे त्योहारों की वजह से चांदी की मांग बढ़ी है।
  • रुपए की कमजोरी के कारण चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर पैनल जैसे उद्योगों में चांदी की मांग बढ़ी है।

अभी सोने में निवेश का सही समय नहीं

केडिया एडवाइजरी डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार सोना इस साल करीब 60% बढ़ चुका है, ऐसे में आगे शॉर्ट टर्म में तेजी की उम्मीद कम है। लोग मुनाफा वसूली कर सकते हैं। हालांकि इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश फायदा दे सकता है।

सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान

1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें: हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग से पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है।

2. कीमत क्रॉस चेक करें: सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।

————————————

सोने में निवेश से जुड़ी ये खबर पढ़ें

धनतेरस पर डिजिटल गोल्ड में कर सकते हैं निवेश: टॉप-6 गोल्ड ETF ने 2025 में अब तक 66% रिटर्न दिया; जानें इसमें निवेश कैसे शुरू करें?

अगर आप इस धनतेरस पर सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ट्रेडिशनल गोल्ड के गहनों या सिक्कों की जगह गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स यानी ETFs आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकते हैं। वहीं टॉप-6 गोल्ड ETFs ने इस साल अब तक 66% से ज्यादा रिटर्न भी दिया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/gold-becomes-costlier-by-2244-before-pushya-nakshatra-crosses-123-lakh-136160512.html

Mahendragarh-Narnaul News: शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष बने विपिन आर्य  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष बने विपिन आर्य haryanacircle.com

हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 52 पर गांव सरसोद में फिर आया पानी, 2 वाहन पलटे  Latest Haryana News

हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 52 पर गांव सरसोद में फिर आया पानी, 2 वाहन पलटे Latest Haryana News