in

सोना पहली बार ₹80 हजार के पार: 10 ग्राम की कीमत ₹80,142 हुई, जून तक ₹85 हजार पहुंच सकता है Business News & Hub

सोना पहली बार ₹80 हजार के पार:  10 ग्राम की कीमत ₹80,142 हुई, जून तक ₹85 हजार पहुंच सकता है Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Gold Price Today (22 January 2025); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business News

नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोना आज यानी 22 जनवरी को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 689 रुपए बढ़कर 80,142 रुपए हो गया है। इससे पहले मंगलवार को इसके दाम 79,453 रुपए प्रति दस ग्राम थे। सोने ने पिछले साल 30 अक्टूबर को 79,681 प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था।

वहीं, चांदी की कीमत में भी आज तेजी है। ये 1,048 रुपए बढ़कर 90,930 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 90,533 रुपए पर थी। चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था, तब ये 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत

  • दिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 75,400 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 82,240 रुपए है।
  • मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 75,250 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 82,090 रुपए है।
  • कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 75,250 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 82,090 रुपए है।
  • चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 75,250 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 82,090 रुपए है।
  • भोपाल : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 75,300 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 82,140 रुपए है।

सोने में कीमत के 5 प्रमुख कारण

  1. ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से जियोलॉजिकल टेंशन्स बढ़ गई हैं।
  2. अमेरिका ने हाल ही में ब्याज दरों में कटौती की है, आगे भी कटौती कर सकता है।
  3. डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोना महंगा हो रहा है
  4. महंगाई बढ़ने से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिल रहा है ।
  5. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ने से लोग गोल्ड ETF में निवेश बढ़ा रहे हैं।

2024 में गोल्ड ने 20% और सिल्वर ने 17% का रिटर्न दिया बीते साल सोने का भाव 20.22% बढ़ा। वहीं, चांदी की कीमत में 17.19% की बढ़ोतरी हुई। 1 जनवरी 2024 को सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं इस दौरान, एक किलो चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

जून तक 85 हजार रुपए तक जा सकता है सोना केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि एक बड़ी रैली के बाद सोने में गिरावट आनी थी, वह आ चुकी है। अमेरिका के बाद UK ने ब्याज दरों में कटौती की है। इससे गोल्ड ETF की खरीदारी बढ़ेगी। ऐसे में इस साल 30 जून तक सोना 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सोना पहली बार ₹80 हजार के पार: 10 ग्राम की कीमत ₹80,142 हुई, जून तक ₹85 हजार पहुंच सकता है

फोन छीने जाने पर भड़क उठा छात्र, टीचर को जान से मारने की दी धमकी; VIDEO आया सामने – India TV Hindi Politics & News

फोन छीने जाने पर भड़क उठा छात्र, टीचर को जान से मारने की दी धमकी; VIDEO आया सामने – India TV Hindi Politics & News

Hisar News: आज आ सकते हैं रजिस्ट्रार, श्री रामलीला कमेटी कटला के चुनाव पर फैसले की उम्मीद  Latest Haryana News

Hisar News: आज आ सकते हैं रजिस्ट्रार, श्री रामलीला कमेटी कटला के चुनाव पर फैसले की उम्मीद Latest Haryana News