in

सोना-चांदी के दामों में जबर्दस्त गिरावट, एक हफ्ते में इतने हजार गिर गई कीमत Business News & Hub

सोना-चांदी के दामों में जबर्दस्त गिरावट, एक हफ्ते में इतने हजार गिर गई कीमत Business News & Hub

[ad_1]

Gold Price: इस हफ्ते सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बीते सप्ताह गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, बीते एक हफ्ते में गोल्ड की कीमतों में 1,531 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर की कीमतों में 4,382 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है.

#

गोल्ड की कीमतों में गिरावट

IBJA द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस सप्ताह (16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024) के दौरान 24 कैरेट गोल्ड की कीमत सोमवार को 76,908 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो शुक्रवार को गिरकर 75,377 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. हफ्ते के दौरान गोल्ड के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन कुल मिलाकर यह खरीदारों के लिए फायदे की स्थिति बन गई.

किस दिन कितनी रही कीमत

हर दिन की कीमत की बात करें तो 16 दिसंबर 2024 को प्रति 10 ग्राम की कीमत 76,908 रुपये थी. 17 दिसंबर 2024 को यह कीमत 76,362 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके बाद, 18 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम सोने की कीमत 76,658 रुपये हो गई. वहीं, 19 दिसंबर 2024 को यह कीमत 76,013 रुपये रही और
20 दिसंबर 2024 को यह कीमत 75,377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई.

चांदी की कीमतों में भी गिरावट

चांदी की कीमतों में भी इस हफ्ते बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को सिल्वर का रेट जहां 89,515 रुपये प्रति किलोग्राम था, वहीं शुक्रवार को यह 85,133 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.

  • 16 दिसंबर 2024: 89,515 रुपये प्रति किलोग्राम
  • 17 दिसंबर 2024: 88,525 रुपये प्रति किलोग्राम
  • 18 दिसंबर 2024: 89,060 रुपये प्रति किलोग्राम
  • 19 दिसंबर 2024: 87,035 रुपये प्रति किलोग्राम
  • 20 दिसंबर 2024: 85,133 रुपये प्रति किलोग्राम

आईबीजेए की दरें और GST

आईबीजेए देशभर में गोल्ड-सिल्वर की दरों की जानकारी देता है, जो व्यापारिक मान्यता प्राप्त होती है. हालांकि, इन दरों में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होते. ग्राहक इसे ध्यान में रखकर ही खरीदारी करें.

निवेश का सही समय

एक्सपर्ट्स का मानना है कि गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में आई इस गिरावट से निवेशकों को फायदा हो सकता है. यह न केवल आभूषण खरीदने का सही समय है, बल्कि निवेश के लिहाज से भी यह बेहतर अवसर हो सकता है. दरअसल, आने वाले दिनों में कीमतें कैसे रहेंगी, यह ग्लोबल मार्केट और घरेलू मांग पर निर्भर करेगा. लेकिन फिलहाल, सोना-चांदी के खरीदार इस मौके का पूरा फायदा उठा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: इन म्यूचुअल फंड्स ने 2024 में निवेशकों को दिया छप्परफाड़ पैसा, यहां है पूरी लिस्ट

[ad_2]
सोना-चांदी के दामों में जबर्दस्त गिरावट, एक हफ्ते में इतने हजार गिर गई कीमत

Sri Lankan President Dissanayake to visit China mid-January Today World News

Sri Lankan President Dissanayake to visit China mid-January Today World News

Russian forces take control of Kostiantynopolske in eastern Ukraine, Defence Ministry says Today World News

Russian forces take control of Kostiantynopolske in eastern Ukraine, Defence Ministry says Today World News