in

सोना खरीदने जाइएगा तो लगेगा कीमत का करेंट, अबतक के सबसे महंगे भाव पर पहुंचा – India TV Hindi Business News & Hub

सोना खरीदने जाइएगा तो लगेगा कीमत का करेंट, अबतक के सबसे महंगे भाव पर पहुंचा – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी के लिए चांदी का वायदा भाव 35 रुपये गिरकर 94,222 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।

सोना लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। सोने का भाव मंगलवार को अबतक की फ्रेश नई ऊंचाई पर पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में लगातार पांचवें सत्र में तेजी जारी रही और यह 500 रुपये बढ़कर 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला यह कीमती धातु 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत में नरमी

खबर के मुताबिक, चांदी की कीमतों में पांच दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया और सोमवार के बंद स्तर 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 500 रुपये की गिरावट के साथ 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोना इस साल 1 जनवरी को 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6,410 रुपये या 8.07 प्रतिशत बढ़कर 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी लगातार पांचवें सत्र में चढ़ा और मंगलवार को 500 रुपये बढ़कर 85,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया।

सोने का वायदा भाव

वायदा कारोबार में, एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी के लिए मंगलवार को सोने का भाव 208 रुपये या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।  एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स पर सोने की पॉजिटिव तेजी में थोड़ी गिरावट आई और यह 83,000 रुपये के करीब पहुंच गया। यह कमजोरी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के बीच टैरिफ चर्चाओं के जोर पकड़ने के कारण आई।

चांदी का वायदा भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च डिलीवरी के लिए चांदी का वायदा भी 35 रुपये गिरकर 94,222 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0. 71 प्रतिशत घटकर 32. 20 डॉलर प्रति औंस हो गया। अप्रैल डिलीवरी के लिए कॉमेक्स गोल्ड वायदा 17 डॉलर प्रति औंस या 0. 60 प्रतिशत गिरकर 2,840 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। सोमवार को पीली धातु वायदा 2,872 डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया था। अबान्स होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता के अनुसार, वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच सोमवार को सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को उच्च प्रीमियम पर सुरक्षित-हेवन धातु की ओर आकर्षित किया गया।

Latest Business News



[ad_2]
सोना खरीदने जाइएगा तो लगेगा कीमत का करेंट, अबतक के सबसे महंगे भाव पर पहुंचा – India TV Hindi

शुभमन गिल ने अभिषेक और जायसवाल के साथ ‘कॉम्पिटिशन’ पर दिया चौंकाने वाला जवाब Today Sports News

शुभमन गिल ने अभिषेक और जायसवाल के साथ ‘कॉम्पिटिशन’ पर दिया चौंकाने वाला जवाब Today Sports News

अमेरिका के अपराधियों को पैसे लेकर जेल में रखेगा अल-सल्वाडोर:  किसी देश के बीच पहला ऐसा समझौता; मस्क बोले- ये ग्रेट आइडिया Today World News

अमेरिका के अपराधियों को पैसे लेकर जेल में रखेगा अल-सल्वाडोर: किसी देश के बीच पहला ऐसा समझौता; मस्क बोले- ये ग्रेट आइडिया Today World News