{“_id”:”67da2a9d48d996093701eccc”,”slug”:”gold-price-crossed-91-thousand-increased-13-thousand-rupees-in-77-days-silver-price-one-lakh-2025-03-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सोना कितना महंगा है!: 91 हजार के पार हुए दाम, 77 दिन में 13 हजार रुपये बढ़े दाम; एक लाख की कीमत पर इठलाई चांदी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सोने के भाव में तेजी के कई कारण हैं। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा निवेश सोने में बढ़ा है। खासकर अलग-अलग देशों के बीच चल रही लड़ाई और आपसी विवाद के बाद से लगातार सोने और चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है। हर जगह लोग बैंकों से पैसा निकाल सोने में निवेश करने में लगे हैं।
सोने में दाम बढ़े – फोटो : amar ujala
#
विस्तार
सोना मंगलवार को 91 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। अब तक के इतिहास में यह 24 कैरेट सोने का सबसे महंगा रेट है। इसके अलावा चांदी भी मंगलवार को एक बार फिर एक लाख रुपये प्रति किलो का भाव पार कर गई। हालांकि दिवाली के बाद यह तीसरा मौका है जब चांदी का भाव 1 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंचा है।
Trending Videos
#
[ad_2]
सोना कितना महंगा है!: 91 हजार के पार हुए दाम, 77 दिन में 13 हजार रुपये बढ़े दाम; एक लाख की कीमत पर इठलाई चांदी