Gold Price Today: आज अगर आप सोना या चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए बड़े काम की हो सकती है, क्योंकि बाजार में खरीदारी से पहले आपको अपने यहां का बाजार भाव पता होना चाहिए. सोने के दाम में सोमवार 21 जुलाई 2025 को सोने के भाव में आज गिरावट देखने को मिली है, हालांकि अब भी इसकी कीमत 1 लाख रुपये के पार है. आज 24 कैरेट सोना 1,00,030 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है, जो एक दिन पहले 1,00,040 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था, वहीं 22 कैरेट सोना आज 91,690 रुपये और 18 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 75,020 रुपये के भाव से बिक रहा है.
आइये जानते हैं आपके शहर में सोना और चांदी का क्या भाव है-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 1,00,180 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से मिल रहा है. वहीं 22 कैरेट सोना 91,840 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कोलकाता, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद में 24 कैरेट सोना 1,00,030 रुपये की दर से बिक रहा है जबकि 22 कैरेट सोना कोलकाता, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद में 91,690 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
इसी तरह से जयपुर, अहमदाबाद और पटना में 24 कैरेट सोना 1,00,180 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है. वहीं 22 कैरेट सोना अहमदाबाद में 91,840 रुपये पटना में 91,740 रुपये प्रति 10 की दर से बिक रहा है.
ट्रेड डील पर निवेशकों की नजर
अब निवेशकों की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ की समय सीमा 1 अगस्त तय किए जाने और उससे पहले दुनियाभर के देशों के साथ हो रही ट्रेड डील के ऊपर है. अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवार्ड लुटनिक ने कहा है कि वे यूरोपीय यूनिय के साथ ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक है.
कैसे तय होता है रेट
सोना-चांदी की कीमत रोजाना आधार पर तय किए जाते हैं. इसकी कीमत कई सारे फैक्टर से तय किए जाते हैं, जिनमें विनिमय दर, डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव और सीमा शुल्क शामिल है. इसके साथ ही, इंटरनेशनल मार्केट में हलचल का भी सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ता है, अगर ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता की स्थिति बनती है तो फिर इन्वेस्टर्स मार्केट से दूरी बनाकर सोने जैसे सुरक्षित निवेश में अपना पैसा लगाना ज्यादा माकूल समझते है.
सोने का भारत में सामाजिक-आर्थिक महत्व भी है. यहां पर किसी भी शादी से लेकर पर्व त्योहार में सोने का होना शुभ माना जाता है. इसके अलावा, किसी परिवार के पास सोने का होना उस परिवार की संपन्नता का भी प्रतीक माना जाता है. सोना ने हर दौर में महंगाई की तुलना में बेहतर रिटर्न देनेवाला खुद को साबित किया है. यही वजह है कि हमेशा इसकी मांग बनी रही है.
ये भी पढ़ें: आज बंद रहेंगे ये 36 पोस्ट ऑफिस, पैसा निकालने जाने से पहले फटाफट चेक करें लिस्ट
Source: https://www.abplive.com/business/gold-price-today-on-21-july-2025-know-latest-prices-of-yellow-metal-of-your-cities-2982762


