in

सोनाक्षी सिन्हा के कमरे तक पहुंचा बब्बर शेर: दहाड़ से नींद खुली, निडर होकर बनाती रहीं वीडियो, पति जहीर के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं Latest Entertainment News

सोनाक्षी सिन्हा के कमरे तक पहुंचा बब्बर शेर:  दहाड़ से नींद खुली, निडर होकर बनाती रहीं वीडियो, पति जहीर के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं Latest Entertainment News

[ad_1]

52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों पति जहीर इकबाल के साथ ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रही हैं। आज सुबह एक्ट्रेस अपने कमरे में थीं, जब उन्हें अचानक शेर की दहाड़ सुनाई दी। जब वो दहाड़ से उठीं तो देखा एक भारी-भरकम बब्बर शेर उनसे चंद कदमों की दूरी पर था। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी वाइल्ड वेकेशन की झलक दिखाई थी। स्टोरी में एक्ट्रेस ने कुछ सोते हुए शेर के साथ फोटो पोस्ट की थी। जहीर शेर को हाथ लगा रहे हैं, जबकि सोनाक्षी पास में खड़ी हुई हैं।

हालांकि कुछ समय बाद ही उनका एक और वीडियो सामने आया, जिसमें एक शेयर उनके कमरे तक आ पहुंचा। सोनाक्षी बिस्तर पर थीं, तभी एक शेर उनसे चंद कदमों की दूरी पर उन्हें देखते हुए दहाड़ मारने लगा। ये मंजर देख एक्ट्रेस बुरी तरह डर गईं, हालांकि उन्होंने तब भी वीडियो बनाना जारी रखा।

इस वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, आज का अलार्म। फोटो के जरिए सोनाक्षी ने ये भी बताया कि ये वीडियो सुबह 6 बजे का है।

बताते चलें कि सोनाक्षी और जहीर पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया में हैं। कपल वहां रहते हुए कभी मैच एंजॉय करती नजर आईं तो कभी उन्होंने पति के साथ एडवेंचर एक्टिविटी की।

देखिए उनकी ऑस्ट्रेलिया वेकेशन की तस्वीरें-

बताते चलें कि सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 को जहीर इकबाल से सिविल मैरिज की है। तब से ही सोनाक्षी आए दिन पति के साथ क्यूट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फिल्मी करियर की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो इस साल रिलीज हुई फिल्म काकूड़ा और बड़े मियां छोटे मियां में नजर आई हैं।

[ad_2]
सोनाक्षी सिन्हा के कमरे तक पहुंचा बब्बर शेर: दहाड़ से नींद खुली, निडर होकर बनाती रहीं वीडियो, पति जहीर के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं

चाय बागानों से आई ये बुरी खबर, ‘चाय’ की चुस्की होगी महंगी! – India TV Hindi Business News & Hub

चाय बागानों से आई ये बुरी खबर, ‘चाय’ की चुस्की होगी महंगी! – India TV Hindi Business News & Hub

कोरोना महामारी से भी ज्यादा तबाह कर सकती है यह बीमारी, अभी से ढूंढ लें बचाव का तरीका Health Updates

कोरोना महामारी से भी ज्यादा तबाह कर सकती है यह बीमारी, अभी से ढूंढ लें बचाव का तरीका Health Updates