in

सोनम रघुवंशी केस में राज कुशवाहा को फंसाया जा रहा है? ‘भाई-बहन’ के दावे पर एक्टर ने कही ये बात Latest Entertainment News

सोनम रघुवंशी केस में राज कुशवाहा को फंसाया जा रहा है? ‘भाई-बहन’ के दावे पर एक्टर ने कही ये बात Latest Entertainment News

[ad_1]

Sonam-Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान उसकी पत्नी सोनम ने ही हत्या करवा दी. पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोन राज कुशवाहा से प्यार करती थी और उसके लिए ही उसने अपने पति का मर्डर करवा दिया. जबकि राज के भाई का दावा है कि राज सोनम को बहन मानता था. अब बॉलीवुड एक्टर ने इस मामले पर रिएक्ट किया है और पूछा है कि क्या राज को फंसाया जा रहा है.

एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने राज के साथ काम करने वाले राहुल का बयान शेयर किया है जिसमें उसने राज और सोनम के रिश्ते के बारे में बताया है. इस पोस्ट के साथ केआरके ने दावा किया है कि इस मामले में कुछ तो गड़बड़ है.

केआरके ने कह दी ऐसी बात
केआरके ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा है- ‘राज सोनम को दीदी कहता था. वो उसे बड़े सम्मान से देखता था. अफेयर की बात सुनकर तो मैं हैरान रह गया. राज कुशवाहा बेहद मेहनती लड़का था. वो अक्सर फैक्ट्री में देर रात तक रुकता था ताकि काम में कोई रुकावट ना आए.’ केआरके ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- ‘क्या राज इतना घटिया आदमी है कि बहन से प्यार किया! या उसको फंसाया जा रहा है? कुछ तो गड़बड़ है.’

सोनम रघुवंशी ने बांधी थी राज को राखी
बता दें कि इससे पहले सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने भी दावा किया था कि सोनम राज को भाई मानती थी. गोविंद ने सोनम के राज को राखी बांधने की बात भी की थी. गोविंद ने कहा था- वो 24 घंटे दीदी-दीदी बोलता था. राज के घर वाले उसकी मां और बहनें भी यही बयान दे रहे हैं. ये तीन साल से राखी बांधते थे. मेरे घर में हम दोनों से साथ में बैठकर राखी बंधवाई है.



[ad_2]
सोनम रघुवंशी केस में राज कुशवाहा को फंसाया जा रहा है? ‘भाई-बहन’ के दावे पर एक्टर ने कही ये बात

अविका गौर ने 6 साल बड़े बॉयफ्रेंड से सगाई की:  इंस्टाग्राम पर शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें, फैंस ने दी बधाई; सोशल एक्टिविस्ट हैं मिलिंद चंदवानी Latest Entertainment News

अविका गौर ने 6 साल बड़े बॉयफ्रेंड से सगाई की: इंस्टाग्राम पर शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें, फैंस ने दी बधाई; सोशल एक्टिविस्ट हैं मिलिंद चंदवानी Latest Entertainment News

Trump says trade deal with China is done; China will supply rare earths, U.S. to allow students Today World News

Trump says trade deal with China is done; China will supply rare earths, U.S. to allow students Today World News