in

सोनम रघुवंशी केस के बाद घबराकर दरवाजा खोलकर बाहर भागा सुपरस्टार, मीम की दुनिया में मचा बवाल Latest Entertainment News

सोनम रघुवंशी केस के बाद घबराकर दरवाजा खोलकर बाहर भागा सुपरस्टार, मीम की दुनिया में मचा बवाल Latest Entertainment News

[ad_1]

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस से जुड़ी खबरों के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों के कुछ-कुछ सेकेंड के वीडियोज का इस्तेमाल कर मीम बनाए जा रहे हैं. मीमबाजों ने इस केस से जोड़कर बॉलीवुड की तमाम बड़ी फिल्मों के वीडियो इस्तेमाल कर वायरल कर दिया है.

इन मीम्स में अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स के वीडियो इस्तेमाल किए जा रहे हैं और ये वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इधर पुलिस आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को 7 दिन की रिमांड में लेकर इंक्वायरी कर रही है, तो उधर नेटिजंस ने मीम्स की दुनिया में इस केस को अलग ही एंगल दे रखा है.

सोनम रघुवंशी केस से जोड़कर ये मीम्स हो रहे हैं वायरल

इस केस से जोड़कर सबसे ज्यादा वायरल मीम्स में सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन का वीडियो वायरल हुआ है. अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘दीवार’ का वो सीन तो आपको याद ही होगा जिसमें वो कहते हैं- ‘तुम लोग मुझे ढूंढ रहे हो और मैं तुम्हारा यहां इंतजार कर रहा हूं’. इसी डायलॉग को बोलने के बाद बिग बी गुंडों से दो-दो हाथ करते हैं और बुरी हालत में दरवाजा खोलकर बाहर निकलते हैं.

इस दरवाजा खोलकर बाहर निकलने वाले सीन को नेटिजंस ने उठाया है और सोनम रघुवंशी-राजा रघुवंशी केस से जुड़े हैशटैग के साथ वायरल कर दिया है. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, ‘कुछ नहीं भाई हनीमून के बाद जिंदा वापस आ गया.’

नेटिजंस दे रहे ऐसे रिएक्शन

इन वीडियोज में नेटिजंस हंसने की इमोजी पोस्ट कर कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि अमिताभ वाले इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

अजय देवगन का वीडियो भी हो रहा है इस्तेमाल

‘हम दिल दे चुके सनम’ का भी एक वीडियो इसी केस से जोड़कर नेटिजंस वायरल कर रहे हैं. इस वीडियो में अजय देवगन ऐश्वर्या राय को घसीटकर ले जाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, ‘बोल रही थी शादी के बाद हनीमून पर मेघालय जाउंगी, मैं तो नहीं जाउंगा.’

क्या है राजा रघुवंशी मर्डर केस से जुड़ा मामला

सोनम और राजा की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी. विदाई के बाद दोनों हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग के लिए निकले. इसके बाद, दोनों ही अचानक गायब हो गए. फिर इस मामले में एक चौंकाने वाली खबर आई कि सोनम यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे में मिल गई है और राजा रघुवंशी इस दुनिया में नहीं हैं.

अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, सोनम पर आरोप है कि उसी ने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई थी. 2 जून को पुलिस ने एक खाई से उनका शव बरामद किया था.



[ad_2]
सोनम रघुवंशी केस के बाद घबराकर दरवाजा खोलकर बाहर भागा सुपरस्टार, मीम की दुनिया में मचा बवाल

दीपिका कक्कड़ का ट्यूमर सर्जरी के बाद पहला वीडियो आया सामने, खुद बताया कैसी है तबीयत Latest Entertainment News

दीपिका कक्कड़ का ट्यूमर सर्जरी के बाद पहला वीडियो आया सामने, खुद बताया कैसी है तबीयत Latest Entertainment News

Iran says to submit own nuclear proposal to U.S. soon Today World News

Iran says to submit own nuclear proposal to U.S. soon Today World News