in

सोते समय दिखें ये 5 लक्षण तो समझ जाएं हो गया है ब्रेन ट्यूमर, तुरंत करें डॉक्टर को कॉल Health Updates

सोते समय दिखें ये 5 लक्षण तो समझ जाएं हो गया है ब्रेन ट्यूमर, तुरंत करें डॉक्टर को कॉल Health Updates

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">ब्रेन ट्यूमर बेहद गंभीर बीमारी है, जो दिमाग में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि के कारण होती है. आज वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे के मौके पर हम आपको इस खतरनाक बीमारी के उन पांच लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जो सोते समय नजर आते हैं. अगर आपको भी इसी तरह की दिक्कतें हो रही हैं तो डॉक्टर को तुरंत कॉल करना चाहिए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या और क्यों होता है ब्रेन ट्यूमर?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जब दिमाग में कोशिकाएं अचानक बढ़ने लगती हैं तो कोशिकाओं के इस ग्रुप को ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है. कोशिकाओं के ये ग्रुप माइल्ड या सीरियस हो सकते हैं. माइल्ड ट्यूमर आमतौर पर धीरे-धीरे बढ़ते हैं और कैंसर का कारण नहीं बनते. वहीं, सीरियस ट्यूमर तेजी से फैलते हैं और जानलेवा हो सकते हैं. डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनियाभर में हर साललाखों लोग इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. वहीं, भारत में भी इस बीमारी के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सोते समय दिखते हैं ब्रेन ट्यूमर के पांच अहम लक्षण</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सुबह के समय तीव्र सिरदर्द:</strong> ब्रेन ट्यूमर का सबसे आम लक्षण सिरदर्द है. अगर आपको रात में सोते समय या सुबह उठते ही तेज सिरदर्द हो रहा है तो यह बेहद चिंताजनक है. इस तरह का सिरदर्द धीरे-धीरे और लगातार होता है, जो खांसने, छींकने या टेंशन होने पर बढ़ जाता है. यह सिरदर्द दिमाग में ट्यूमर के कारण बढ़े हुए दबाव (इंट्राक्रैनियल प्रेशर) का सिग्नल हो सकता है. अगर आपको रात में नींद से जागने के बाद सिरदर्द महसूस हो और यह सामान्य दवाओं से ठीक न हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रात में बार-बार नींद टूटना या अनिद्रा:</strong> ब्रेन ट्यूमर के मरीजों में नींद से जुड़ी दिक्कतें काफी ज्यादा होती हैं. दरअसल, ट्यूमर से दिमाग के उन हिस्सों पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है, जो नींद को कंट्रोल करते हैं. इससे अनिद्रा या रात में बार-बार नींद टूटने की दिक्कत हो सकती है. कुछ मामलों में मरीजों को ज्यादा नींद आना या दिन में सुस्ती महसूस होना भी देखा गया है. अगर आप बिना किसी खास वजह के नींद में गड़बड़ी महसूस कर रहे हैं तो यह ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रात में पसीना और बेचैनी:</strong> सोते समय अचानक पसीना आना या बेचैनी महसूस होना भी ब्रेन ट्यूमर का संभावित लक्षण हो सकता है. दरअसल, ट्यूमर से दिमाग का हाइपोथैलेमस क्षेत्र प्रभावित हो सकता है, जो शरीर क तापमान और हार्मोनल बैलेंस नियंत्रित करता है. इसकी वजह से रात में सोते वक्त ज्यादा पसीना आना, बेचैनी या असामान्य थकान हो सकती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यह समस्या बार-बार हो रही है तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रात में दौरे पड़ना:</strong> रात के वक्त दौरे पड़ना ब्रेन ट्यूमर का गंभीर लक्षण है. ये दौरे हल्के से लेकर बेहद गंभीर तक हो सकते हैं. इस दौरान शरीर में अचानक झटके लगने से लेकर बेहोशी तक की दिक्कत हो सकती है. दरअसल, वयस्कों में अचानक आने वाले दौरों का कनेक्शन ब्रेन ट्यूमर से होता है. अगर आपको या आपके किसी करीबी को सोते समय इस तरह के लक्षण दिखें तो तुरंत न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रात में उल्टी आना:</strong> सोते समय या सुबह उठते ही उल्टी आए तो यह ब्रेन ट्यूमर का प्रमुख लक्षण हो सकता है. कई रिसर्च में सामने आया है कि ट्यूमर की वजह से दिमाग में बढ़े हुए प्रेशर के कारण उल्टी की समस्या होने लगाती है. ऐसा खासकर सुबह नींद से उठते ही ज्यादा होता है. यह लक्षण उस वक्त ज्यादा गंभीर हो जाता है, जब यह सिरदर्द के साथ होता है. अगर आपको बिना किसी खास वजह के ऐसे लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/can-you-get-hiv-even-after-using-condom-know-the-facts-and-myths-2958346">कंडोम इस्तेमाल करने के बाद भी हो सकता है HIV? जवाब सुनकर हैरान रह जाएंगे आप</a></strong></p>
<p><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>

[ad_2]
सोते समय दिखें ये 5 लक्षण तो समझ जाएं हो गया है ब्रेन ट्यूमर, तुरंत करें डॉक्टर को कॉल

Trump deploys National Guard over Los Angeles immigration protests Today World News

Trump deploys National Guard over Los Angeles immigration protests Today World News

योग और प्राणायाम के साथ पर्यावरणीय संतुलन भी बना रहे साधक : रविंद्र कौशिक Latest Haryana News

योग और प्राणायाम के साथ पर्यावरणीय संतुलन भी बना रहे साधक : रविंद्र कौशिक Latest Haryana News