in

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल में पहुंची ये 8 टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल – India TV Hindi Today Sports News

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल में पहुंची ये 8 टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
उत्तर प्रदेश की जीत के बाद रिंकू सिंह

SMAT 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट अपने आखिरी दौर में है। इस बार कई स्टार खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। आठ टीमों ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इन आठ टीमों में उत्तर प्रदेश की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली आखिरी टीम रही। ऐसे में आइए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जाने।

कब खेला जाएगा क्वार्टर फाइनल

भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए जिन आठ टीमों ने क्वालीफाई किया है। उन टीमों ने बरोडा, बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, मुंबई और विदर्भ का नाम शामिल है। इन आठ टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा। जिसका आयोजन 11 दिसंबर को किया जाएगा। चार क्वार्टर फाइनल में पहला क्वार्टर फाइनल बरोडा और बंगाल के बीच सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। दूसरा क्वार्टर फाइनल दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच शाम 4:30 बजे खेला जाएगा, तीसरा क्वार्टर फाइनल मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच सुबह 9 बजे खेला जाएगा। वहीं चौथा क्वार्टर फाइनल मुंबई और विदर्भ के बीच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में आइए सभी टीमों के स्क्वाड पर एक नजर डालें।

सभी 8 टीमों का स्क्वाड

बरोडा क्रिकेट टीम : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), विष्णु सोलंकी (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, मितेश पटेल (विकेटकीपर), शुभम शर्मा, अतीत शेठ, आकाश सिंह, भार्गव भट्ट, राज लिंबानी, लुकमान मेरिवाला, ज्योत्सनील सिंह, चिंतल गांधी, भानु पनिया, महेश पिठिया, अभिमन्युसिंह राजपूत, निनाद राठवा, शाश्वत रावत, लक्षित टोकसिया, सोएब सोपरिया।

बंगाल क्रिकेट टीम : सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, अग्निव पैन (विकेटकीपर), कनिष्क सेठ, रितिक चटर्जी, शाहबाज अहमद, सायन घोष, मोहम्मद शमी, इशान पोरेल, प्रयास रे बर्मन, सूरज सिंधु जयसवाल, मोहम्मद कैफ, सक्षम चौधरी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, हबीब गांधी, करण लाल, रंजोत खैरा, ऋत्विक रॉय चौधरी, सौम्यदीप मंडल।

दिल्ली क्रिकेट टीम : आयुष बदोनी (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), वंश बेदी (विकेटकीपर), यश ढुल, हिम्मत सिंह, सार्थक रंजन, प्रिंस यादव, ईशांत शर्मा, सुयश शर्मा, आयुष सिंह, अखिल चौधरी, प्रियांश आर्य, आर्यन राणा, सिमरजीत सिंह, हर्ष त्यागी, हिमांशु चौहान, ध्रुव कौशिक, मयंक गुसाईं, वैभव कांडपाल, जोंटी सिधू, मयंक रावत, प्रिंस चौधरी, प्रणव राजूवंशी, दिग्वेश राठी।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), माधव कौशिक (उपकप्तान), आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, समीर रिज़वी, नितीश राणा, रिंकू सिंह, पीयूष चावला, करण शर्मा, यश दयाल, आदित्य शर्मा, आकिब खान, मोहसिन खान, विप्रज निगम, शिवम शर्मा, शिवम मावी, कार्तिकेय जयसवाल, विनीत पंवार।

मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम : रजत पाटीदार (कप्तान), हरप्रीत सिंह, सुभ्रांशु सेनापति, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, कुमार कार्तिकेय, कुलवंत खेजरोलिया, अभिषेक पाठक, पंकज शर्मा, शिवम शुक्ला, कमल त्रिपाठी, अर्पित गौड़, राहुल बाथम, त्रिपुरेश सिंह, विकास शर्मा।

सौराष्ट्र क्रिकेट टीम : जयदेव उनादकट (कप्तान), हार्विक देसाई (विकेटकीपर), तरंग गोहेल (विकेटकीपर), युवराज चुडासमा, रुचित अहीर, चिराग जानी, प्रेरक मांकड़, समर गज्जर, धर्मेंद्रसिंह जड़ेजा, पार्थ भुट, विश्वराज जड़ेजा, अंकुर पंवार, जय गोहिल, सिद्धांत राणा, हेतविक कोटक, देवांग करमता।

मुंबई क्रिकेट टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, मोहम्मद जुनेद खान।

विदर्भ क्रिकेट टीम : जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), अथर्व तायडे (उपकप्तान), अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), शुभम दुबे, अमन मोखड़े, करुण नायर, अपूर्व वानखड़े, दर्शन नालकांडे, यश ठाकुर, हर्ष दुबे, अक्षय कर्णेवार, दीपेश परवानी , उमेश यादव, प्रफुल्ल हिंगे, पार्थ रेखाडे, मंदार महाले, दानिश मालेवार।

यह भी पढ़ें

अब दूसरे देश के लिए खेलेगा सैम करन का भाई, छोड़ दिया इंग्लैंड का साथ

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची UP की टीम, रिंकू सिंह और इस बल्लेबाज ने दिखाया दम

Latest Cricket News



[ad_2]
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल में पहुंची ये 8 टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल – India TV Hindi

National junior athletics | Kiran rewrites his 110m hurdles record Today Sports News

National junior athletics | Kiran rewrites his 110m hurdles record Today Sports News

मारुति के बाद टाटा और किआ की गाड़ियां भी महंगी:  कंपनियों ने 2 से 4% तक कीमत बढ़ाने का ऐलान किया, वजह मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ना Today Tech News

मारुति के बाद टाटा और किआ की गाड़ियां भी महंगी: कंपनियों ने 2 से 4% तक कीमत बढ़ाने का ऐलान किया, वजह मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ना Today Tech News