[ad_1]
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Mohammed Shami; Bengal Vs Chandigarh SMAT 2024 Trophy Update Bengal Defeated Chandigarh In Syed Mushtaq Ali Trophy
शमी ने 188.23 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल ने चंडीगढ़ को 3 रन से हरा दिया। मोहम्मद शमी ने 32 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिया। वहीं दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हरा दिया। रिंकू सिंह ने 27 रन की नॉटआउट पारी खेली।
शमी की पारी ने पलटा मैच चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। टीम ने बंगाल के 8 विकेट 114 रन पर गिरा दिए थे। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शमी ने 17 बॉल पर नाबाद 32 रन बना दिए, जो आखिर में टीम के लिए मैच जिताऊ पारी साबित हुई। चंडीगढ़ से जगजीत सिंह ने 4 विकेट लिए।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बंगाल ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर159 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ 20 ओवर खेलकर 156 रन ही बना सकी। राज बावा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। बंगाल के लिए शमी ने 4 ओवर में 13 डॉट बॉल डाली, 25 रन देकर 1 विकेट भी लिया। सायन घोष ने 4 विकेट लिए।
आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे चंडीगढ़ को जीत के लिए 20वें ओवर में 11 रन चाहिए थे। यहां कप्तान घरामी ने सायन घोष को बॉलिंग दी। जिन्होंने यॉर्कर बॉल पर निखिल शर्मा को आउट किया। वहीं जगजीत सिंह रन आउट हो गए। घोष ने ओवर में मात्र 7 रन दिए और बंगाल को 3 रन से जीत दिला दी।
सायन घोष ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए।
शमी ने फिटनेस साबित की मोहम्मद शमी ने पहले बैट फिर बॉल दोनों के साथ शानदार परफॉर्म किया। उन्होंने 188.23 के स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए। शमी ने पारी में 3 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। वहीं उन्होंने 139kmph की रफ्तार से बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिए। उन्होंने ओपनर अरसलान खान को शून्य के स्कोर पर आउट किया।
34 साल के शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 16 दिन में 8 मैच खेले और लगभग सभी मैचों में अपने 4 ओवर का कोटा पूरा किया। जिससे पता चलता है की वह पूरी तरह से फिट हैं।
सैयद मुश्ताक अली में अब तक 9 विकेट ले चुके कई बॉलिंग एक्सपर्ट्स का मानना था कि शमी अपने इस सीजन के पहले रणजी ट्रॉफी मैच मध्यप्रदेश के खिलाफ ओवरवेट दिख रहे थे। मैच में उन्होंने दोनों इनिंग मिलाकर 42 ओवर जरुर डाले थे। लेकिन उनको अपने फॉलो थ्रू को लेकर दिक्कतें आ रही थी।
चंडीगढ़ के खिलाफ शमी पूरी तरह से अपनी लय में दिखे। उन्होंने अपने पहले 3 ओवर के स्पेल में मात्र 11 रन दिए। इसके बाद चौथे ओवर में शमी को जगजीत ने एक चौका और छक्का लगाया।
सैयद मुश्ताक अली और रणजी ट्रॉफी को मिलाकर शमी ने कुल 64 ओवर डाले। जिसमें उन्होंने 16 विकेट लिए। शमी ने मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी में 42.3 ओवर की गेंदबाजी की और 7 विकेट लिया। वहीं मुश्ताक अली के आठ मैच में 31.3 ओवर डालकर 9 विकेट लिए।
इंडियन सिलेक्टर्स ने शमी की फिटनेस रिपोर्ट मांगी भारतीय सेलेक्टर्स ने मोहम्मद शमी की फिटनेस रिपोर्ट नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के फिजियो नितिन पटेल से मांगी है। शमी फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से खेल रहे हैं। उनकी फिटनेस पर नजर रखने के लिए बंगाल के मैच के दौरान पटेल टीम के साथ ही है।
BCCI के सूत्रों ने दैनिक भास्कर को बताया कि मोहम्मद शमी की फिटनेस की रिपोर्ट सिलेक्शन कमेटी ने मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर ही शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजना है या नहीं, इस पर फैसला लिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…
आंध्र प्रदेश ने 157 का टारगेट दिया दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु में आंध्र ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। वी प्रसाद ने 34 रन बनाए, वहीं केवी ससिकांथ ने 8 गेंद पर 23 रन बना दिए।
केएस भरत को छोड़कर टीम के सभी बैटर्स ने 10 प्लस रन बनाए। यूपी से विपराज निगम और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट लिए। मोहसिन खान और शिवम मावी को 1-1 विकेट मिला।
यूपी की मजबूत शुरुआत 157 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी की शुरुआत शानदार रही, टीम ने पावरप्ले में बगैर विकेट गंवाए 62 रन बना दिए। करण शर्मा 8वें ओवर में 48 रन बनाकर आउट हुए, उनके जाते ही टीम बिखर गई। स्कोर 70/0 से 109/6 हो गया।
रिंकू सिंह टिके रहे, उनका साथ देने के लिए विपराज निगम आए। रिंकू ने 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 22 गेंद पर 27 रन बनाए। वहीं विपराज ने 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 8 गेंद पर ही 27 रन बना दिए। दोनों की पारियों से यूपी ने एक ओवर बाकी रहते ही 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
[ad_2]
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी- बंगाल ने चंडीगढ़ को हराया: शमी ने 32 रन बनाए, 1 विकेट भी लिया; यूपी 4 विकेट से जीता