[ad_1]
- Hindi News
- Tech auto
- Samsung Galaxy A26 5G Price 2025; Smartphone Specifications & Features Explained
सैमसंग ने आज (24 मार्च) भारतीय बाजार में A-सीरीज में नया 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी A26 लॉन्च किया है। कंपनी ने इस मिड बजट स्मार्टफोन को सर्कल टू सर्च और AI बेस्ड फोटो असिस्ट टूल जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलेंगे।
मिड बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा और 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। साउथ कोरियन टेक कंपनी ने इसी महीने की शुरुआती में A-सीरीज में गैलेक्सी A56 और A36 लॉन्च किए थे।

शुरुआती कीमत ₹24,999 और चार कलर ऑप्शन सैमसंग गैलेक्सी A26 5G को 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज- 128GB और 256GB वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। शुरुआती सेल में HDFC और SBI कार्ड्स से पेमेंट करने पर 2000 रुपए का बैंक कैशबैक मिलेगा।
वहीं, लॉन्चिंग ऑफर में सिर्फ 999 रुपए देकर 1 साल की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिलेगी। स्मार्टफोन के साथ 4 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें ऑसम पीच, ऑसम मिंट, ऑसम वाइट और ऑसम ब्लैक कलर शामिल है।

गैलेक्सी S25 सीरीज वाले ये AI फीचर मिलेंगे
- AI बेस्ड फोटो असिस्ट टूल : गैलेक्सी A26 में अन्य A-सीरीज के स्मार्टफोन गैलेक्सी A56 और A36 की तरह फोटो असिस्ट फीचर मिलेगा। इस AI जनरेटेड एडिटिंग टूल की मदद से इमेज में किसी भी ऑब्जेक्ट को रिमूव या मूव किया जा सकेगा। इसके अलावा ये टूल फोटो क्लिक करने के बाद उसकी क्लालिटी को इन्हांस करने करने के लिए सजेस्ट भी करेगा।
- सर्कल टू सर्च फीचर : सैमसंग गैलेक्सी A26 स्मार्टफोन में सर्किल टू सर्च फीचर भी दिया गया है। इसमें किसी भी इमेज या वीडियो पर दिखाए गए ऑब्जेक्ट पर सर्कल बना सकते हैं और उस ऑब्जेक्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। ये गूगल लेंस की तरह सिलेक्ट किए गए ऑब्जेक्ट की कीमत भी बताएगा।

सैमसंग गैलेक्सी A26 5G : स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी A26 में 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुल Hd+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली सुपर एमोलेड स्क्रीन है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1900 निट्स है। यह 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसके साथ विजन बूस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की लेयर दी गई है। पानी और धूल से बचाव के लिए फोन IP67 सर्टिफाइड है।

प्रोसेसर: गैलेक्सी A26 में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी का ही इनहाउस डेवलप किया गया एक्सीनोस 1380 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 5Nm फेब्रिकेशन्स पर बना CPU है, इसमें 2GHz क्लॉक स्पीड वाले चार A55 कोर और 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले चार A78 कोर शामिल हैं। वहीं, ग्राफिक्स के लिए यह सैमसंग 5G फोन में Mali-G68 GP सपोर्ट करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: मोबाइल एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन के साथ 6 जेनरेशन तक का OS अपग्रेड और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलेगी।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी OIS सेंसर दिया गया है, जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइट एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी A26 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद फोन पर लगातार 17 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं। बैटरी को फस्ट चार्ज करने के लिए फोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।

अन्य फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5GHz Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.3 के साथ NFC भी दिया गया है। यूजर्स को फोन में सैमसंग Knox, USB टाइप-C ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।
[ad_2]
सैमसंग A-सीरीज का सस्ता फोन लॉन्च, सर्किल-टू-सर्च जैसे AI फीचर: स्मार्टफोन में 50MP का OIS कैमरा और 5000mAh बैटरी, कीमत ₹24,999 से शुरू