सैमसंग ने पेश किया दुनिया का सबसे बड़ा टीवी: 130 इंच के टीवी में ‘ग्लेयर फ्री’ तकनीक,धुंधली तस्वीरों को साफ बना देगा AI Today Tech News

[ad_1]

लास वेगास1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सैमसंग ने लास वेगास में दुनिया का सबसे बड़ा 130 इंच का माइक्रो RGB टीवी पेश किया है।

दुनिया के सबसे बड़े टेक शो ‘CES 2026’ की शुरुआत से पहले सैमसंग ने लास वेगास में दुनिया का सबसे बड़ा 130 इंच का माइक्रो RGB टीवी पेश किया है। इसका साइज इतना बड़ा है कि इसे संभालने के लिए कंपनी ने एक बड़ा मेटल स्टैंड भी साथ में दिया है।

खास बात यह है कि इस स्टैंड की मदद से स्क्रीन को थोड़ा झुकाया भी जा सकता है। यह डिजाइन सैमसंग के 2013 वाले ‘टाइमलेस गैलरी’ स्टैंड की याद दिलाता है।

हालांकि, कंपनी ने साफ किया है कि फिलहाल यह एक ‘कॉन्सेप्ट’ मॉडल है, यानी इसे अभी बाजार में नहीं उतारा जाएगा।

OLED जैसी क्लैरिटी और बेहतर ब्राइटनेस

सैमसंग का यह टीवी मिनी एलईडी तकनीक का ही एक एडवांस रूप है। इसमें कलर्स और कंट्रास्ट की सटीकता बहुत ज्यादा है। यह कलर्स को ज्यादा गहरा और नेचुरल दिखाता है।

इस टीवी को सीधे दीवार पर भी टांगा जा सकता है, लेकिन इसके खास स्टैंड को भी दीवार पर ही लगाना होगा क्योंकि टीवी का स्पीकर सिस्टम उसी स्टैंड के अंदर लगा है।

AI धुंधली तस्वीरों को भी चमकदार बना देगा

सैमसंग ने इस टीवी में ‘माइक्रो RGB AI इंजन प्रो’ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इसमें मौजूद ‘कलर बूस्टर प्रो’ और ‘HDR प्रो’ तकनीक AI की मदद से फीके रंगों को बेहतर बनाती है।

यह अंधेरे और उजाले वाले दृश्यों के बीच बारीक अंतर को साफ दिखाता है। टीवी की स्क्रीन ‘ग्लेयर फ्री’ भी है। यानी इस पर लाइट का रिफ्लेक्शन (चमक) नहीं पड़ता और पिक्चर साफ दिखती है।

सर्च के लिए माइक्रोसॉफ्ट को-पायलट और विजन AI का सपोर्ट

इस टीवी में केवल अच्छी पिक्चर ही नहीं, बल्कि ढेर सारे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।

  • सर्च: इसमें बातचीत के जरिए सर्च करने के लिए सैमसंग का ‘विजन AI कंपेनियन’ दिया गया है।
  • पार्टनरशिप: टीवी के साथ माइक्रोसॉफ्ट को-पायलट और परप्लेक्सिटी जैसे AI मिलेंगे।
  • साउंड: बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए इसमें कंपनी की ‘एक्लिप्सा ऑडियो’ तकनीक है।

कीमत लाखों में होने का अनुमान

अगर यह टीवी बाजार में आता है तो इसकी कीमत काफी ज्यादा होगी। पिछले साल सैमसंग ने 115 इंच का मॉडल पेश किया था, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए थी।

सैमसंग का 130 इंच का माइक्रो RGB टीवी दीवार पर लगा हुआ।

सैमसंग का 130 इंच का माइक्रो RGB टीवी दीवार पर लगा हुआ।

माइक्रो RGB और माइक्रो LED में अंतर

माइक्रो RGB असल में बेहतर मिनी LED है, जबकि माइक्रो LED पूरी तरह से अलग और महंगी तकनीक है जो OLED की तरह खुद रोशनी पैदा करने वाले पिक्सल का इस्तेमाल करती है। माइक्रो RGB उन लोगों के लिए है जिन्हें बहुत बड़ी स्क्रीन और चमक चाहिए।

  • माइक्रो RGB में टीवी की स्क्रीन के पीछे हजारों छोटी-छोटी रंगीन लाइटें लगी होती हैं, जो स्क्रीन को जबरदस्त चमक और चटक रंग देती हैं।
  • माइक्रो LED टीवी की दुनिया की सबसे महंगी और एडवांस तकनीक है, जिसमें स्क्रीन का हर पिक्सल खुद एक बल्ब की तरह जलता और बुझता है।

सभी होम अप्लायंसेज में AI को शामिल करेगा सैमसंग

इस टीवी के साथ ही सैमसंग ने अपने सभी होम अप्लायंसेज जैसे फ्रिज और वॉशिंग मशीन में AI को शामिल करने का एलान किया है। कंपनी अब केवल स्मार्टफोन तक सीमित न रहकर स्मार्ट होम और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में भी AI को इंटीग्रेट कर रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सैमसंग ने पेश किया दुनिया का सबसे बड़ा टीवी: 130 इंच के टीवी में ‘ग्लेयर फ्री’ तकनीक,धुंधली तस्वीरों को साफ बना देगा AI